Telangana Student Suicide: लगातार कैंसिल हो रहे थे एग्जाम, परेशान छात्रा ने लगाई फांसी, आक्रोशित छात्रों ने किया प्रदर्शन
Telangana: तेलंगाना के हैदराबाद में सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रही एक लड़की ने तब आत्महत्या कर ली जब सरकार ने पहले से तय एग्जाम की डेट को कैंसिल कर दिया.
Telangana Government Exams: हैदराबाद के अशोक नगर में प्रवल्लिका नाम की एक लड़की के आत्महत्या कर लेने के कारण इलाके में सैकड़ों छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना था कि लड़की ने आत्महत्या इसलिए कि क्योंकि वह गर्वनमेंट एग्जाम की तैयारी कर रही थी और सरकार एग्जाम कैंसिल कर दे रही थी. इससे परेशान होकर लड़की ने आत्महत्या कर ली.
लड़की की आत्महत्या से आहत हजारों स्टुडेंट ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. चिक्कड़पल्ली पुलिस ने शुक्रवार (13 अक्टूबर 2023) को इस मामले पर एफआईआर दर्ज कर ली. सरकार विरोधी इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए बीजेपी के राज्यसभा सांसद के लक्ष्मण भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने तेलंगाना सरकार पर बच्चों के भविष्य से खेलने का आरोप लगाया.
जब गुस्साए छात्रों ने पुलिस को अंदर आने से रोका
छात्रा की आत्महत्या के बाद बड़ी संख्या में गुस्साए छात्रों ने हॉस्टल की तरफ जाने वाले रास्ते को जाम कर दिया. आत्महत्या की सूचना पाकर पहुंची पुलिस को भी इन छात्रों ने उस इलाके में नहीं घुसने दिया. मृत लड़की की दोस्तों ने बताया कि जब वह हॉस्टल रूम के अंदर गई तो वह बार-बार एग्जाम कैंसिल होने की समस्या से परेशान थी.
छात्रों की मांग थी कि इससे पहले पुलिस प्रवल्लिका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाए वह सरकार से उनको इस बात का आश्वासन दिलवाए कि उनके प्रतियोगी परीक्षा के एग्जाम सरकार तय समय पर करवाएगी. छात्रों के प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए तेलंगाना की विपक्षी पार्टियों के नेता भी पहुंचे. उन्होंने कहा, विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के बार-बार रद्द होने और स्थगित होने से निस्संदेह नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों में भारी निराशा हुई है.
सरकार जिम्मेदारी निभाए
तेलंगाना बीजेपी ने कहा, अब समय आ गया है कि तेलंगाना सरकार अपनी जिम्मेदारी से भागना बंद कर दे. जनता के लिए चुनी गई सरकार को यह अधिकार नहीं है कि वह नए बच्चों के साथ खेलना बंद कर दे.
ये भी पढ़ें: Operation Ajay: इजरायल से भारतीयों को सुरक्षित लेकर दिल्ली लौटी दूसरी फ्लाइट, 235 लोगों की हुई स्वदेश वापसी