Hyderabad News: घर में घुसकर अपहरण करने के मामले में पुलिस का एक्शन, युवती को छुड़ाया- 8 गिरफ्तार
Hyderabad: तेलंगाना पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से महिला को छुड़ा लिया है. इस मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
![Hyderabad News: घर में घुसकर अपहरण करने के मामले में पुलिस का एक्शन, युवती को छुड़ाया- 8 गिरफ्तार Hyderabad Telangana Police rescue kidnapped women and arrested 8 kidnapper Hyderabad News: घर में घुसकर अपहरण करने के मामले में पुलिस का एक्शन, युवती को छुड़ाया- 8 गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/10/a2e401dcfc98dd411a260373188a993d1670668412713449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Telangana Police: हैदराबाद के रंगारेड्डी जिले से शुक्रवार (9 दिसंबर) को एक अजीब मामला सामने आया, जहां एक युवती का घर में घुसकर अपहरण कर लिया गया. महिला को आज (10 दिसंबर) तेलंगाना पुलिस (Telangana Police) ने अपहरणकर्ताओं से छुड़ा लिया. पुलिस के मुताबिक, इस घटना में से अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
रचाकोंडा पुलिस कमिश्नरेट के एडिशनल कमिश्नर सुधीर बाबू ने कहा, कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और हमने महिला को भी छुड़ा लिया है. आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने आगे कहा, यह निश्चित रूप से एक गंभीर अपराध है. हमने धमकी देने से संबंधित आईपीसी की धारा 307 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और एक जांच चल रही है.
महिला के घर में की थी तोड़फोड़
तेलंगाना में हैदराबाद के पास शुक्रवार को रंगा रेड्डी जिले के आदिबाटला इलाके से महिला का अपहरण कर कर लिया गया था. महिला के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि लगभग सौ युवक उनके घर में घुस आए थे और उनकी 24 वर्षीय बेटी वैशाली को जबरन उठा ले गए थे. महिला के माता-पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उनके घर में तोड़फोड़ की थी. साथ ही हमलवारों ने गाड़ियां और सीसीटीवी कैमरे, कारें को भी तोड़ दिया था.
100 नंबर पर कॉल करने के बाद नहीं मिला कोई जवाब
वैशाली के परिवार ने आरोप लगाया कि नवीन रेड्डी ने उनकी बेटी का अपहरण किया था. परिवार ने पुलिस को बताया, इससे पहले भी आरोपी नवीन धमकी दे चुका था. पीड़िता के परिवारवालों ने नवीन रेड्डी के खिलाफ पहले भी शिकायत दर्ज कराई थी. परिजनों का आरोप है कि घर पर हमले के दौरान 100 नंबर पर कॉल करने के बाद भी पुलिस ने कोई जवाब नहीं दिया. माना जा रहा है कि नवीन रेड्डी और युवती में पहले से ही जान पहचान थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)