Chandrashekhar Azad in Telangana : हैदराबाद में शुक्रवार (28 जुलाई) को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की. सूत्रों की माने तो केसीआर सरकार आजाद को तेलंगाना पुलिस की खास हाई सिक्योरिटी देने पर विचार कर रही है. केसीआर आजाद के सहारे दलित वोट बैंक को साधने की तैयारी है. पहले से ही वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रकाश अंबेडकर केसीआर के साथ है. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद गुरुवार (27 जुलाई) को हैदराबाद पहुंचे थे.


मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए जय आदिवासी युवा शक्ति और बीआरएस के गठबंधन में अब आजाद समाज पार्टी के भी शामिल होने की संभावना है. केसीआर का अब बहुजन मुस्लिम का गठजोड़ कर सत्ता की सीढ़ी चढ़ने का प्लान है. पार्टी ख़ास तौर पर इस गठजोड़ का उपयोग महाराष्ट्र में करने के विचार में है. दिल्ली की एक प्रतिष्ठित इंटरनेशनल एजेंसी से इस बाबत एक सर्वे भी कराया गया है और इसी के बाद महाराष्ट्र के लिए बीआरएस ने नयी कार्यसमिति की घोषणा की है.


27 जुलाई को हैदराबाद पहुंचे थे चंद्रशेखर आजाद


दरअसल, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद बीआरएस विधायक और केसीआर की बेटी कविता राव के आमंत्रण पर 27 जुलाई को हैदराबाद पहुंचे थे. इस दौरान कविता राव के साथ चंद्रशेखर आजाद ने डॉ भीमराव अंबेडकर के स्मारक पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके साथ ही चंद्रशेखर आजाद ने भारत राष्ट्र समिति की नीतियों और योजनाओं की तारीफ की. भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर शुक्रवार (28 जुलाई) को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव से मिले और दलितों के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू करने के लिए राज्य सरकार की सराहना की. इस दौरान आजाग ने कहा कि दलित बंधु समेत अन्य योजनाएं और कार्यक्रम देश के लिए आदर्श बन गए हैं और सीएम केसीआर दलितों को सामाजिक और आर्थिक भेदभाव से मुक्ति दिलाने के लिए मजबूत रास्ता बना रहे हैं. 


यह भी पढ़ें:-


बीजेपी ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों का किया ऐलान, लिस्ट में 13 उपाध्यक्ष और 8 महामंत्री, यूपी से सबसे ज्यादा नाम