TRS Foundation Day 2022: तेलंगाना राष्ट्र समिति यानी टीआरएस अपने स्थापना दिवस पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित करेगी. टीआरएस के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने 27 अप्रैल को हैदराबाद में एचआईसीसी (हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर) में टीआरएस का स्थापना दिवस समारोह आयोजित करने का एलान किया है. इस कार्यक्रम में सीएम केसीआर 11 प्रस्ताव भी पेश करेंगे.


कार्यक्रम में बड़े-छोटे सभी नेताओं को शामिल रहने का निर्देश


सीएम केसीआर ने सभी पार्टी नेताओं और प्रतिनिधियों को सुबह 10 बजे तक बैठक स्थल पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. स्थापना दिवस कार्यक्रम में राज्य के कैबिनेट मंत्री, लोकसभा और राज्यसभा सांसद, एमएलसी, विधायक, टीआरएस राज्य कार्यकारिणी, निगम अध्यक्ष, जिला पार्टी इकाई अध्यक्ष, जिला परिषद अध्यक्ष शामिल होंगे.


पूर्व नेताओं को भी किया गया आमंत्रित


इनके अलावा कार्यक्रम के लिए डीसीसीबी और डीसीएमएस अध्यक्ष, जिला पुस्तकालय अध्यक्ष, जिला रायथु बंधु समिति प्रमुख, महिला समन्वयक, जेडपीटीसी सदस्य, नगर महापौर और अध्यक्ष, मंडल परिषद अध्यक्ष, नगर और मंडल पार्टी इकाई प्रमुख, कृषि बाजार समिति अध्यक्ष पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व विधायकों और पूर्व एमएलसी को विशेष आमंत्रित के रूप में आमंत्रित किया गया है.


स्थापना दिवस कार्यक्रम-



  • सभी प्रतिनिधि और आमंत्रित व्यक्ति 27 अप्रैल को सुबह 10 बजे तक कार्यक्रम स्थल एचआईसीसी पहुंच जाएंगे.

  • प्रतिनिधियों का पंजीकरण सुबह 10 से 11 बजे के बीच शुरू होगा.

  • पार्टी चीफ के. चंद्रशेखर राव सुबह 11.05 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे.

  • वह पार्टी के स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत पार्टी का झंडा फहराकर करेंगे.

  • इसके बाद वह स्वागत भाषण देंगे और 11 प्रस्ताव पेश करेंगे.

  • बैठक में प्रस्तावों पर चर्चा होगी और उन्हें अपनाया जाएगा. बैठक शाम 5 बजे समाप्त होगी.


यह भी पढ़ें-



हनुमान जयंति पर BJP नेता कपिल मिश्रा का बड़ा बयान, कहा- 'लाउडस्पीकर बजे तो सबका बजे, नहीं तो किसी का न बजे'