Hyderabad University: 14 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया हैदराबाद यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर, विदेशी छात्रा से कर रहा था छेड़छाड़
Hyderabad News: हैदराबाद यूनिवर्सिटी ने 2 दिसंबर को हुई इस घटना की निंदा की है. एफआईआर के आधार पर प्रोफेसर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था.
Crime News: हैदराबाद यूनिवर्सिटी (Hyderabad University) के प्रोफेसर रवि रंजन (Pofessor Ravi Ranjan) को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. आरोपी को विदेशी छात्रा के साथ दुर्व्यवहार करने और यौन हमला (sexual assault) करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रोफेसर ने शुक्रवार (2 दिसंबर) शाम को अपने घर पर छात्रा को किस करने (trying to kiss a foreign student) और उसे गले लगाने की कोशिश की थी.
हैदराबाद यूनिवर्सिटी ने 2 दिसंबर को हुई इस घटना की निंदा की है. आरोपी हिंदी पढ़ाता है. आपराधिक शिकायत और एफआईआर के आधार पर प्रोफेसर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था. मामले को लेकर एसीपी चौधरी रघुनंदन ने कहा था कि उन्हें यूनिवर्सिटी के अधिकारियों से इस मामले की शिकायत मिली थी. आईपीसी की धारा 354 और 354A के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड में भेज दिया गया.
14 दिन की पुलिस रिमांड में प्रोफेसर
प्रोफेसर रवि रंजन की उम्र 62 साल है. अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ता पोस्ट ग्रेजुएशन की छात्रा है और वह इंग्लिश या हिंदी में बात नहीं कर पा रही है, इसलिए उसका बयान दर्ज कराने के लिए ट्रांसलेटर की मदद ली गई. अब आरोपी को 14 दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेजा जा चुका है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी.
मुंबई में विदेशी लड़की से छेड़छाड़
इससे पहले मुंबई में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई थी. कुछ लड़कों ने एक कोरियाई सड़की के साथ छेड़खानी की थी. लड़की रात में जब लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी, उसी वक्त उसके साछ छेड़खानी की गई. पीड़िता के फोन में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई थी.
वीडियों में देखा गया कि जब महिला लाइव स्ट्रीमिंग कर रही है तो एक युवक उसके हाथों को पकड़ता है और उसे खींचता है जबकि महिला पूछती है ‘हम कहां जा रहे हैं?’ लड़का उसे अपनी बाइक पर बैठने के लिए कहता है, जिस पर वह मना कर देती है. यह क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें: