ट्रेन में टॉयलेट के पानी से बनाई चाय, वीडियो वायरल होने पर लगा एक लाख का जुर्माना
रेलवे की ओर से जारी बयान के मुताबिक वीडियो पिछले साल दिसंबर का है. टॉयलेट के पानी से चाय बनाने की घटना हैदराबाद के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर चेन्नई सेंट्रल-हैदराबाद चारमीनार एक्सप्रेस में हुई.
नई दिल्ली: एक ओर जहां सरकार बुलेट ट्रेन जैसे दावे कर रही है तो वहीं दूसरी ओर रेलवे की ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने लोगों के होश उड़ा रखे थे.
इस वीडियो में दिख रहा है कि ट्रेन के टॉयलेट के पानी को चाय बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. इस घटना पर रेलवे की ओर से कार्रवाई की गई है. रेलवे ने वेंडर पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
Railway vendor fined Rs 1 lakh after in a viral video people were seen bringing out tea/coffee cans from inside a train toilet at Secunderabad(Telangana) station in December 2017. pic.twitter.com/HUc30YnJzi
— ANI (@ANI) May 3, 2018
रेलवे की ओर से जारी बयान के मुताबिक वीडियो पिछले साल दिसंबर का है. टॉयलेट के पानी से चाय बनाने की घटना हैदराबाद के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर चेन्नई सेंट्रल-हैदराबाद चारमीनार एक्सप्रेस में हुई.
एससीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एम उमाशंकर कुमार ने कहा, ''जांच के बाद सिकंदराबाद और काजीपेट के बीच के खंड पर काम करने वाले ट्रेन साइड वेंडिंग कांट्रैक्टर पी शिवप्रसाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गयी. लाइसेंस धारक पर आईआरसीटीसी ने एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.''