हैदराबाद: मक्का मस्जिद मामले में हैदराबाद की नामपल्ली अदालत की तरफ से जमानत दिए जाने के बाद असीमानंद को रिहा किया जाना है. हालांकि असीमानंद के आज रिहा होने की संभावना कम है लेकिन आज दोपहर 3 बजे के बाद स्थिति साफ हो जाएगी.


असीमानंद फिलहाल हैदराबाद की चंचलगुड़ा सेंट्रल जेल में बंद है. 23 मार्च को मक्का मस्जिद ब्लास्ट मामले में जमानत मिलने के बाद असीमानंद को औपचारिकताएं पूरी करने के बाद रिहा किया जाना है. इससे पहले इस महीने ही असीमानंद को अजमेर ब्लास्ट केस में भी बरी कर दिया गया था. असीमानंद आरएसएस से भी जुड़े रहे हैं.


अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह परिसर में 11 अक्टूबर 2007 को आहता ए नूर पेड़ के पास हुए बम विस्फोट हुआ था. जयपुर के स्पेशल कोर्ट ने इस मामले में स्वामी समेत सात आरोपियों को बरी कर दिया था और तीन को दोषी पाकर उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. धमाके में तीन लोगों की मौत हुई थी और 15 लोग घायल हुए थे.


 नई राहत के तौर पर असीमानंद को अब मक्का मस्जिद केस में भी बेल मिल गई है.  18 मई, 2007 को हैदराबाद की मक्का मस्जिद में धमाका हुआ था. उस धमाके में 16 लोगों की जान गई थी. इससे पहले एक और मामले समझौता ब्लास्ट केस में असीमानंद को जमानत मिल गई थी.