Woman Live Streams Suicide On Facebook: हैदराबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. राज्य के नाचाराम में एक सना खान नाम की महिला ने सुसाइड कर लिया.  महिला ने अपने पति हेमंत पटेल और ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शुक्रवार, 22 जून को  आत्महत्या कर ली. 


सना ने फेसबुक लाइव स्ट्रीम के दौरान अपनी समस्याएं बताते हुए आत्महत्या कर ली. इस दौरान उसने आरोप लगाया कि उसका पति किसी और के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशनशिप में था और उसे परेशान करता था. इसके साथ ही उसने बताया कि उसका एक तीन साल का बेटा है. नाचाराम पुलिस ने पति और उसके माता पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि महिला का पति इस समय विदेश में द्वीप देश साइप्रस में है. वहीं, उसके सास ससुर राजस्थान में रहते है. 


पुलिस ने सभी पर भारतीय दंड संहिता आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 498 ए (महिला के पति या पति के रिश्तेदार से उसके साथ क्रूरता करने) के तहत मामला दर्ज किया है. सना की मां ने बताया कि उसकी और हेमंत की शादी को करीब पांच साल हो चुके है. यह एक लव मैरिज थी. हमने शुरू में विरोध किया लेकिन जब उसने इसके लिए लड़ाई की, तो हमें चिंता हुई कि वह खुद को नुकसान पहुंचा सकती है और हमने सहमति दे दी. सना के पिता ने आरोप लगाया कि राजस्थान के पदमपुर में रहने वाले हेमंत के माता पिता भी शादी के लिए सहमत थे, लेकिन जब भी वह उनसे मिलने जाती थी तो वे उसके साथ गंदा व्यवहार करते थे और उसे परेशान करते थे.


महिला के प्रेग्नेंट होने के बाद से शुरू हो गया था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर
सना के माता-पिता ने बताया कि वह हैदराबाद में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती थी. शादी के शुरुआत के दिनों में वह और हेमंत बहुत खुश थे, लेकिन उसके प्रेग्नेंट होने के बाद हेमंत का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चलने लगा. जिसकी वजह से उनके बीच लड़ाई होनी शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि शुरूआत में उसने हमसे ये सब छुपाया, लेकिन  लगभग दो साल पहले जब वह इसे सहन नहीं कर पा रही थी तो उसने बताया. माता-पिता ने कहा कि उन्होंने कम से कम तीन बार नाचाराम पुलिस से संपर्क किया था. जिसके बाद दोनों की काउसलिंग की गई. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कि वे राजस्थान में हेमंत के परिवार के बुजुर्गों से भी मिले और उनकी उपस्थिति में उन्हें हेमंत से आश्वासन मिला था कि सना को परेशान करना बंद कर देंगे.


उन्होंने बताया कि उसके बाद हेमंत काम के लिए साइप्रस चला गया, लेकिन वह सना को फोन पर परेशान करता था. इसके अलावा हेमंत के जिसके साथ संबंध था वो भी सना को परेशान करती थी. नाचाराम पुलिस ने हेमंत और उसके माता पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 


यह भी पढ़ें:-


Russia Rebellion Live: रूस में बगावत करने वाली वैगनर आर्मी अब मॉस्‍को से वापस लौट रही, येवगेनी प्रिगोझिन बोले- यूक्रेन में जारी रहेगी जंग