हैदराबाद: आखिर महिला तहसीलदार को क्यों करनी पड़ रही है पैपर स्प्रे के साथ ड्यूटी
पैपर स्प्रे के साथ ड्यूटी: अपने ऊपर होने वाले हमले की आशंका के बचाव में उन्हें पैपर स्प्रे साथ रखने के लिए कहा गया है.
हैदराबाद: तेलंगाना में महिला तहसीलदारों को पैपर स्प्रे के साथ ड्यूटी पर जाने को कहा गया है. ये फैसला MRO विजय रेड्डी को उसके दफ्तर में जिंदा जला देने की घटना के एक हफ्ते बाद लिया गया है. सूबे में 1000 तहसीलदारों के बीच 400 महिला तहसीलदार हैं.
अपने ऊपर होने वाले हमले की आशंका के बचाव में उन्हें पैपर स्प्रे साथ रखने के लिए कहा गया है. डिप्टी कलेक्टर संघ के अध्यक्ष की तरफ से जारी आदेश में उन्हें चौकन्ना और साथ में पैपर स्प्रे रखने को कहा गया है.
MRO विजया रेड्डी को 4 नवंबर को अब्दुल्लापुरमेट स्थित कार्यालय में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया गया था. विजया पर हमले का आरोपी सुरेश पेट्रोल का केन लेकर उसके दफ्तर पहुंचा था. जहां दोनों के बीच विवाद में उसने MRO को आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद कार्यालय में अफरा तफरी मच गई. विजया को बचाने के लिए दो लोग दौड़े, लेकिन वो दोनों भी झुलस गये. लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाकर तीनों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर विजया को नहीं बचा पाए.
इस तरह की बढ़ती वारदात से चिंतित तेलंगाना तहसीलदार संघ ने कहा है कि अपनी समस्या लेकर आनेवाले लोगों को बैग लेकर प्रवेश करने की इजाजत नहीं मिलेगी. कार्यालय आनेवाले लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी. जांच पड़ताल के बाद उन्हें सिर्फ अधिकारियों के पास अपना आवेदन ले जाने की इजाजत होगी. उन्होंने आगे ये भी जोड़ा कि सुरक्षा की सख्त व्यवस्था से हो सकता है अधिकारियों और लोगों में दूरी बढ़े.
बता दें कि अब्दुल्लाहपुरमेट की घटना के बाद तहीसलदार इतने ज्यादा भयभीत हैं कि राजस्व अधिकारी ड्यूटी करने से कतरा रहे हैं. तेलंगाना तहसीलदार संघ से जुड़े अधिकारी का कहना है कि लोगों की शिकायतों को सुनने की जिम्मेदारी राजस्व अधिकारियों की होगी.