Hyderabad Youth Died While Surgery: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी के पहले अपनी स्माइल (मुस्कुराहट) को आकर्षक बनाने के लिए सर्जरी करवाने वाले एक शख्स की मौत हो गई. उसकी पहचान 28 साल के लक्ष्मी नारायण विंजाम के तौर पर हुई है. उसके पिता ने आरोप लगाया है कि सर्जरी के दौरान एनेस्थीसिया के ओवरडोज के कारण उसकी मौत हुई है.


मृतक लक्ष्मी नारायण के पिता रामुलु विंजाम का कहना है कि सर्जरी के दौरान उनका बेटा बेहोश हो गया था, जिसके बाद घबराए हुए स्टाफ ने उन्हें फोन कर क्लीनिक में बुलाया. वहां बेटा अचेत पड़ा हुआ था, जिसके बाद उसे जुबली हिल्स के अपोलो अस्पताल में ले जाया गया. यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.


पुलिस‌ में शिकायत दर्ज


पिता ने बताया कि लक्ष्मी नारायण को पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसको लेकर उन्होंने हैदराबाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक लक्ष्मी नारायण विंजाम की हाल ही में एक हफ्ते पहले सगाई हुई थी. 


मार्च में ही होने वाली थी शादी
लक्ष्मी नारायण के घर वालों ने बताया है कि मार्च में उसकी शादी होने वाली थी. उसने स्माइल बढ़ाने वाले ऑपरेशन के बारे में घर वालों को भी नहीं बताया था. फिलहाल पुलिस ने उस क्लीनिक के खिलाफ जांच शुरू की है, जहां ऑपरेशन किया गया है.


क्या होती है 'स्माइल डिजाइनिंग' सर्जरी?
हाल के दौर में 'स्माइल डिजाइनिंग' सर्जरी का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. ये सर्जरी लोग अपनी मुस्कान को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए करवाते हैं. इस सर्जरी के जरिए दांतों की सफाई भी की जाती है. ढीले और पीले दांतों को ठीक करने के लिए भी लोग इस सर्जरी को अपनाते हैं. यह काफी दर्द भरा होता है, जिसकी वजह से एनेस्थीसिया का भी इस्तेमाल होता है.


 ये भी पढ़ें: 'मैं वाराणसी गया और देखा कि UP का भविष्य शराब पीकर सड़क पर नशे में नाच रहा है,' भारत जोड़ो यात्रा में बोले राहुल गांधी