Kashmir विवाद पर Hyundai India ने जारी किया अपना स्पष्टीकरण, भारत को बताया अपना 'दूसरा घर'
Hyundai India: हुंडई इंडिया ने कहा कि भारत हुंडई ब्रांड का दूसरा घर है. कंपनी ने कहा कि इस तरह के मैसेज के प्रति उनकी कंपनी की शून्य-सहिष्णुता की नीति है और हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं.
Hyundai kashmir Row: हुंडई मोटर इंडिया ने रविवार को पाकिस्तान में हुंडई (Hyundai) के एक डीलर द्वारा कश्मीर में अलगाववादियों का समर्थन करने वाला एक संदेश पोस्ट करने के बाद भारत में अपना स्पष्टीकरण जारी किया है. हुंडई पाकिस्तान द्वारा कश्मीर मामले पर एक विवादित पोस्ट करने के बाद सोशल मीडिया में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई थी. रविवार को दिनभर सोशल मीडिया एकाउंट्स पर बॉयकाट हुंडई ट्रेंड करने के बाद हुंडई इंडिया ने इस विषय पर अपना स्पष्टीकरण जारी किया है.
हुंडई इंडिया ने जारी किया अपना स्पष्टीकरण
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए हुंडई मोटर्स इंडिया ने सोशल मीडिया पर भारतीय बाजार के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए एक संदेश डाला है. इसमें कंपनी ने कहा कि "हुंडई मोटरइंडिया 25 से अधिक वर्षों से भारतीय बाजार में प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है और वह राष्ट्रवाद का सम्मान करने के लिये अपने मजबूत लोकाचार के लिए दृढ़ता से खड़ी है."
भारत हुंडई का दूसरा घर
हुंडई ने कंपनी की पाकिस्तानी इकाई द्वारा किये गये पोस्ट से दूरी बनाते हुये कहा कि एक अनचाहे पोस्ट के कारण इस महान देश के प्रति हमारी अद्वितीय प्रतिबद्धता और सेवा को ठेस पहुंच रही है. हुंडई इंडिया ने कहा कि भारत हुंडई ब्रांड का दूसरा घर है. कंपनी ने कहा कि इस तरह के असंवेदनशील मैसेज के प्रति उनकी कंपनी की शून्य-सहिष्णुता (Zero-Tolerance) की नीति है और हम इस तरह के किसी भी विचार की कड़ी निंदा करते हैं.
भारत में मारूती के बाद दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है हुंडई
हुंडई मोटर इंडिया ने आगे कहा कि भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत हम देश के साथ-साथ इसके नागरिकों की बेहतरी के लिए आगे भी अपने प्रयास जारी रखेंगे."गौरतलब है कि यह विवाद तब उपजा और फैला जब पाकिस्तान में एक हुंडई डीलर के ट्विटर अकाउंट @hyundai PakistanOfficial ने 'कश्मीर सॉलिडेरिटी' दिवस का समर्थन करते हुए एक संदेश पोस्ट करते हुये कश्मीर अलगाववादियों का समर्थन किया था. आपको बता दें कि हुंडई मोटर इंडिया, मारूती सुजुकी के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. फिलहाल यह देश के घरेलू बाजार में क्रेटा और वेन्यू समेत 12 कार मॉडल बेचती है.