लड़कियों के बीयर पीने से मैं डरने लगा हूं: मनोहर पार्रिकर
राज्य की यूथ संसद को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "मैं अब डरने लगा हूं क्योंकि लड़कियों ने भी बीयर पीना शुरु कर दिया है."
पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर को लड़कियों के शराब पीने से डर लगता है. राज्य की यूथ संसद को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "मैं अब डरने लगा हूं क्योंकि लड़कियों ने भी बीयर पीना शुरु कर दिया है." पार्रिकर ने कहा, "मैं सभी लोगों के बारे में बात नहीं कर रहा हूं. मैं इन लोगों के भी बारे में नहीं कह रहा हूं जो यहां बैठे हैं." यूथ संसद राज्य के विधानमंडल विभाग ने आयोजित किया था. हालांकि मुख्यमंत्री का यह भी कहना था कि नशीले पदार्थों का राज्य के कालेजों में बहुत कम चलन है.
इससे पहले उन्होंने कहा था कि ड्रग कारोबार करने वाले अपराधियों की धर-पकड़ जारी है और यह तब तक चलती रहेगी जब तक ड्रग्स को राज्य से पूरी तरह खत्म नहीं कर लिया जाता है. उन्होंने कहा, "मुझे इस पर विश्वास नहीं है कि यह पूरी तरीके से खत्म हो जाएगा. मुझे ये लगता है कि राज्य के कॉलेजों में नशीले पदार्थों का चलन कम हैं." बता दें कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया था कि ड्रग्स अपराधियों पर सख्त कार्रवाई किया जाए.
पार्रिकर ने बताया अब तक इन मामलों में 170 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने कहा, "कानून के मुताबिक, अगर कोई थोड़ी मात्रा में ड्रग्स के साथ पकड़ा जाता है तो उसे आठ से 15 दिनों में जमानत मिल जाती है. हमारी न्यायपालिका भी नरमी बरत रही है. हालांकि दोषी पकड़े जाते हैं."
बेरोजगारी के मुद्दे पर पार्रिकर ने कहा कि गोवा में युवा मेहनत करने से कतरा रहे हैं. क्लर्क की नौकरी के लिए लंबी-लंबी लाइनें इसलिए लगती हैं क्योंकि लोग कठिन मेहनत नहीं करना चाहते हैं. लोग सोचते हैं कि सरकारी नौकरी का मतलब है कि कोई काम न करना.