यूपी भाजपा के अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय ने खुद को बताया टोल-फ्री
उत्तर प्रदेश के भाजपा सांसद और प्रदेश भाजपा प्रमुख महेन्द्रनाथ पांडेय ने खुद को ही टोल-फ्री बताया है.
लखनऊ: अपने फोन नम्बरों को तो टोल-फ्री होते सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी किसी सांसद को टोल-फ्री होते सुना है. जी हां उत्तर प्रदेश से भाजपा सांसद और प्रदेश भाजपा प्रमुख महेंद्रनाथ पांडेय ने खुद को ही टोल-फ्री बताया है.
दरअसल, पूरा मामला कुछ यूं है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और चंदौली से सांसद महेंद्रनाथ पांडे को कुछ ही दिनों पहले केशव प्रसाद मौर्या की जगह भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. सांसद महोदय पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा का लोकार्पण करके दीनदयाल धाम से वापस आ रहे थे और रास्ते में फिरोजाबाद के पास पड़ने वाले टोल-प्लाजा पर अपनी गाड़ी का और काफिले में चल रही गाड़ियों का टोल टैक्स दिए बिना ही आगे बढ़ गए. बाद में मीडिया कर्मियों ने जब इस पर सवाल पूंछा तो महेंद्रनाथ पांडे ने कहा कि 'हम सांसद हैं और हम टोल-फ्री हैं.'
फिर जब उनके काफिले में चल रही गाड़ियों के बारे में पूछा गया तो उस सवाल को टालते हुए कहा कि और कोई सवाल है तो बताओ. इस पूरे मामले का वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हालांकि, ये पहला मामला नहीं है जिसमें इस तरह से किया गया हो. अभी कुछ दिनों पहले ही यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बाराबंकी में अपनी 175 गाड़ियों के काफिले के साथ बिना टोल-टैक्स दिए ही निकल गए थे.