बीजेपी-आरएसएस को हराने के लिए पढ़ रहा हूं उपनिशद और गीता: राहुल गांधी
चेन्नई: देश भर में 'मोदी लहर' के बाद अपनी जमीन खोती जा रही कांग्रेस के सामने कई चुनौतियां हैं. जिसमें सबसे बड़ी चुनौती इस बात की है कि किस तरह से जनता के बीच दोबारा अपनी पैठ जमाई जाए और पार्टी को फिर से खड़ा किया जाए.
ऐसे में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जिम्मेदारियां बहुत हैं और इससे लड़ने के लिए वो नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं. अब उन्होंने बीजेपी से टक्कर लेने के लिए धार्मिक ग्रंथों का सहारा लेना शुरू कर दिया है. राहुल गांधी ने कहा है कि वह बीजेपी और आरएसएस से लड़ने के लिए इन दिनों उपनिशद और गीता का अध्ययन कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ''इन दिनों मैं उपनिशद और गीता पढ़ रहा हूं''. राहुल गांधी ने यह बातें चेन्नई में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही हैं.
राहुल गांधी ने कहा, ''मैं पूछता हूं आरएसएस वालों से कि तुम लोगों का शोषण करते हो लेकिन उपनिशद में तो यह लिखा हुआ है कि सब लोग बराबर हैं..तुम कैसे अपने ही धर्म में कही गई बात का खंडन करते हो.'' राहुल गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह भारत को मूलरूप से नहीं समझते हैं और वे सिर्फ नागपुर को समझते हैं जहां आरएसएस का हेडक्वाटर है.
राहुल गांधी ने बीजेपी-आरएसएस पर 'राष्ट्र' के एक विचार को थोपने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हर एक व्यक्ति चाहे वह तमिलनाडु का हो या उत्तर प्रदेश का उसके पास अधिकार है कि वह अपना विरोध दर्ज कर सके...एक विचार को थोपना सही नहीं है.
तमिलनाडु के लोगों के प्रति आभार जताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इस राज्य से उनका विशेष जुड़ाव है. उन्होंने कहा कि वे तमिल फिल्में देखेंगे और तमिलनाडु के लोगों का इतिहास भी पढेंगे. राहुल गांधी ने कहा, ''अपनी बहन को मैंने मैसेज किया कि मैं तमिलनाडु आ रहा हूं. मैं नहीं जानात...मैं तमिलनाडु के लोगों से बहुत जुड़ा हुआ महसूस करता हूं.''
राहुल गांधी ने आगे कहा, ''मैंने लिखा..मुझे तमिल पसंद है. वह (प्रियंका) भी लिखती है कि उन्हें भी पसंद है.