एक्सप्लोरर
Advertisement
नक्सलियों और सरकार के बीच मध्यस्थता को तैयार हूं : श्री श्री रविशंकर
भोपाल: ‘‘द आर्ट ऑफ लिंविग’’ के संस्थापक अध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर का कहना है कि वह सरकार और नक्सली संगठनों के बीच वार्ता की मध्यस्थता करते के लिए तैयार हैं.
नक्सलियों की समस्या समझने के लिये उनसे वार्ता करना आवश्यक है
मध्यप्रदेश विधानसभा में संवाददाताओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए रविशंकर ने कहा, ‘‘नक्सलियों की समस्या समझने के लिये उनसे वार्ता करना आवश्यक है. कुछ लोग इस बारे में कुछ नहीं जानते हैं. यदि अवसर मिलता है तो मैं सरकार और नक्सली संगठनों के बीच वार्ता के लिये मध्यस्थ की भूमिका निभाने को तैयार हूं.’’ अध्यात्मिक गुरु यहां विधानसभा में प्रदेश के विधायकों और मंत्रियों को व्याख्यान देने के लिये आए थे.
यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्री का अलर्ट, पाक कर रहा है कैमिकल-बयोलोजिकल विपेन का इस्तेमाल
रविशंकर की नक्सलियों से अपील, हिंसा का रास्ता छोड़ कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हों
रविशंकर ने कहा कि सरकार नक्सलियों की समस्याओं और उनके उद्देश्यों को केवल बातचीत के जरिये ही जान सकती है. उन्होंने कहा, ‘‘नक्सली बिना वजह जंगलों में नहीं भटक रहे हैं. उनके मन में भी कुछ पीड़ा है. वह किस उद्देश्य को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, हम केवल उनसे बातचीत करके ही उनके सपनों या उद्देश्यों के बारे में समझ पायेगें.’’ हालांकि रविशंकर ने नक्सलियों से अपील की कि वह हिंसा का रास्ता छोड़ कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हों.
यह भी पढ़ें: सरकार का बैंकों को निर्देश, 31 मार्च तक हर ग्राहकों के पास हो मोबाइल बैंकिंग सुविधा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion