भोपाल: ‘‘द आर्ट ऑफ लिंविग’’ के संस्थापक अध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर का कहना है कि वह सरकार और नक्सली संगठनों के बीच वार्ता की मध्यस्थता करते के लिए तैयार हैं.
नक्सलियों की समस्या समझने के लिये उनसे वार्ता करना आवश्यक है
मध्यप्रदेश विधानसभा में संवाददाताओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए रविशंकर ने कहा, ‘‘नक्सलियों की समस्या समझने के लिये उनसे वार्ता करना आवश्यक है. कुछ लोग इस बारे में कुछ नहीं जानते हैं. यदि अवसर मिलता है तो मैं सरकार और नक्सली संगठनों के बीच वार्ता के लिये मध्यस्थ की भूमिका निभाने को तैयार हूं.’’ अध्यात्मिक गुरु यहां विधानसभा में प्रदेश के विधायकों और मंत्रियों को व्याख्यान देने के लिये आए थे.
यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्री का अलर्ट, पाक कर रहा है कैमिकल-बयोलोजिकल विपेन का इस्तेमाल
रविशंकर की नक्सलियों से अपील, हिंसा का रास्ता छोड़ कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हों
रविशंकर ने कहा कि सरकार नक्सलियों की समस्याओं और उनके उद्देश्यों को केवल बातचीत के जरिये ही जान सकती है. उन्होंने कहा, ‘‘नक्सली बिना वजह जंगलों में नहीं भटक रहे हैं. उनके मन में भी कुछ पीड़ा है. वह किस उद्देश्य को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, हम केवल उनसे बातचीत करके ही उनके सपनों या उद्देश्यों के बारे में समझ पायेगें.’’ हालांकि रविशंकर ने नक्सलियों से अपील की कि वह हिंसा का रास्ता छोड़ कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हों.
यह भी पढ़ें: सरकार का बैंकों को निर्देश, 31 मार्च तक हर ग्राहकों के पास हो मोबाइल बैंकिंग सुविधा
नक्सलियों और सरकार के बीच मध्यस्थता को तैयार हूं : श्री श्री रविशंकर
ABP News Bureau
Updated at:
02 Mar 2017 02:28 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -