'यहीं खड़ा हूं, कर लो गिरफ्तार', कौन से सवाल पर भड़क गए प्रशांत किशोर
Prashant Kishor News: बिहार में बीपीएसी छात्रों पर लाठीचार्ज का मामला बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों का जवाब दिया है.
Prashant Kishor News: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर आरोप लग रहे हैं कि जब पटना में बीपीएसी छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ था,तब वो वहां से निकल गए थे. इसके अलावा उन्होंने ही छात्रों को भड़काया है. इन आरोपों पर अब प्रशांत किशोर ने जवाब दिया है.
प्रशांत किशोर ने कहा कि वो जेपी गोलंबर से निकल कर वो गांधी मैदान आए थे और फिर 45 मिनट बाद लाठीचार्ज हुआ था. इस दौरान वो एक सवाल पर भड़क भी उठे.
सवाल पर भड़क उठे प्रशांत किशोर
आज तक से बात करते हुए जब प्रशांत किशोर से पूछा गया कि कहा जा रहा है कि आपने ही छात्रों को गांधी मैदान पर बुलाया और भड़काया. इसके बाद जब छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ तो आप निकल लिए? इस सवाल का जवाब देते हुए पीके ने कहा, "अगर मैंने उकसाया है तो आकर यहीं पर पकड़ लो. हम ढाका तो गए नहीं है. इतने लोगों के बीच खड़े हैं और हमारे पास तो सुरक्षा भी नहीं है. यहीं पर आ कर हमें पकड़ लो."
उन्होंने आगे कहा, "हम वहां पर 7 घंटे तक थे. इस दौरान अगर हम उकसा रहे थे तो प्रशासन हमें ये मौका क्यों दे रहा था? अगर मैं गलत हूं तो आकर मुझे गिरफ्तार कर सकते हैं." जब उनसे पूछा गया कि क्या वो गिरफ्तारी के लिए तैयार हैं तो उन्होंने कहा, "अगर मैंने गलत किया है तो आकर पुलिस गिरफ्तार कर सकती है. उनकी सरकार है और वो जो चाहें कर सकते हैं."
लाठीचार्ज के खिलाफ विपक्ष के विधायक पहुंचे राजभवन
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) को फिर से आयोजित कराने की मांग को लेकर मंगलवार को भाकपा (माले), सीपीआई, सीपीएम और कांग्रेस के सांसद और विधायकों ने राजभवन मार्च किया. इन लोगों ने राजभवन पहुंचकर विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा.
राजभवन से निकलने के बाद सीपीएम के विधायक सत्येंद्र यादव ने कहा कि आज हम लोगों ने राज्यपाल के नाम एक मांग पत्र सौंपा है. अभी नए राज्यपाल का शपथ नहीं हुआ है, इस स्थिति में राज्यपाल के मुख्य सचिव को ज्ञापन दिया गया.