Language Row: 'तमिल को भी हिंदी की तरह समान अधिकार मिले', CM स्टालिन की अपील, पीएम मोदी ने भी दिया जवाब
Tamil Nadu CM MK Stalin: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तमिल भाषा को हाईकोर्ट की आधिकारिक भाषा बनाए जाने की अपील की.
![Language Row: 'तमिल को भी हिंदी की तरह समान अधिकार मिले', CM स्टालिन की अपील, पीएम मोदी ने भी दिया जवाब I appeal to PM that Tamil should be announced as an offical language at the High court says Tamil Nadu CM MK Stalin in Chennai Language Row: 'तमिल को भी हिंदी की तरह समान अधिकार मिले', CM स्टालिन की अपील, पीएम मोदी ने भी दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/26/d2881d53d0af6d1fb78b674122363e61_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ये भी पढ़ें- Pakistan: इस्लामाबाद में गृह युद्ध जैसे हालात! इमरान खान के आज़ादी मार्च के दौरान भारी हिंसा, मेट्रो स्टेशन में लगाई आग, सेना तैनात
पीएम से ये भी मांग
स्टालिन बोले कि हम प्रधानमंत्री से (श्रीलंका) से कच्चातीवु द्वीप वापस लाने के लिए कहते हैं, ताकि हमारे मछुआरे हमारे समुद्र में स्वतंत्र रूप से मछली पकड़ सकें. स्टालिन ने कहा कि मैं सरकार से 14,006 करोड़ रुपये के केंद्रीय जीएसटी बकाया को हमारे राज्य को वापस करने की अपील करता हूं.
क्या बोले पीएम मोदी
वहीं पीएम मोदी ने आज कहा कि तमिल भाषा शाश्वत है और तमिल संस्कृति वैश्विक है. चेन्नई से कनाडा तक, मदुरै से मलेशिया तक, नमक्कल से न्यूयॉर्क तक, सलेम से दक्षिण अफ्रीका तक, पोंगल और पुथांडु के अवसरों को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है.
इसे भी पढ़ेंः Modi Govt 8 Years: सरकार के 8 साल पूरे होने पर चेन्नई में होंगे पीएम मोदी, 2024 के लिए BJP का मेगा प्लान तैयार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)