Tamil Nadu: बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने तमिलनाडु के कोयंबटूर का दौरा किया. उन्होंने साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अखिल भारतीय दौरे की शुरुआत कर दी है. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि आने वाले चुनाव में स्थिति बदल जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है और बड़ी छलांग लगा रहा है.
जेपी नड्डा ने कहा कि मैं भगवान अयप्पा के प्रति सम्मान व्यक्त करता हूं और तमिलनाडु के लोगों को बधाई देता हूं. तमिल सबसे पुरानी संस्कृति है, जिसने सही मायने में भारत का गौरव बढ़ाया है. जो उत्साह मैंने यहां देखा है वह मुझे विश्वास दिलाता है कि आने वाले समय में चाहे वो लोकसभा चुनाव हों या आगामी विधानसभा चुनाव आप लोग इस बार पाला बदल देंगे.
जेपी नड्डा ने गिनाईं खूबियां
इस दौरान उन्होंने कहा कि आपको यह जानकर खुशी होगी कि हम खिलौना उद्योग में सबसे बड़े निर्यातक रहे हैं. हम दूसरे सबसे बड़े रासायनिक उद्योग हैं. हम दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्टील निर्यातक हैं और हम फार्मास्यूटिकल्स के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. नड्डा ने कहा कि भारत अब सुरक्षित हाथों में है. भारत इस अमृत काल में ताकत के साथ आगे बढ़ रहा है और जल्दी ही दुनिया का सबसे बड़ा नेता भी बनेगा.
‘नागरिकों के जीवन में आया बदलाव’
उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि हमें ये सोचना होगा और आकलन करना होगा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले 70 सालों में देश के लिए क्या किया है? जब से बीजेपी की सरकार देश में बनी है तब से गरीब सशक्त हुआ है और महिलाएं भी सशक्त हुई हैं. उन्होंने कहा कि वाकई में मोदी सरकार ने देश के नागरिकों का जीवन बदल दिया है.
उन्होंने कहा कि देश तो सुरक्षित हाथों में है लेकिन तमिलनाडु राज्य नहीं है. डीएमके तमिलनाडु की कोई क्षेत्री पार्टी नहीं है बल्कि एक पारिवारिक पार्टी है. उन्होंने कहा कि जिसमें डी राजवंश के लिए खड़ा है, एम पैसों की ठगी के लिए खड़ा है और के कट्टा पंचायत के लिए खड़ा है.
ये भी पढ़ें: BJP में कैसे होता है अध्यक्ष का चुनाव? कितनी बार चुना जा सकता है एक चेहरा, जानें इससे जुड़ी हर जरूरी बात