Maharashtra Latest News: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष (Maharashtra Congress) के आपत्तिजनक बयान ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है, हालांकि उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा है उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) के संबंध में कोई आपत्तिजनक बयान नहीं दिया. उन्होंने कहा है कि वो किसी लोकल गुंडे मोदी की बात कर रहे थे.


नाना पटोले (Nana Patole) ने सफाई जारी करते हुए कहा है कि मेरा एक बयान सोशल मीडिया (Social Media) और मीडिया में बताया जा रहा है, जिसमें मैं मोदी नाम के एक व्यक्ति को मारने और गाली गलौज करने की बात कर रहा हूं. मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि उस इलाके का एक लोकल गुंडा, जिसका नाम मोदी है, मैं उसकी बात कर रहा हूं. पीएम मोदी के संबंध में मैंने कोई ऐसा बयान नहीं दिया है.


सोशल मीडिया पर चल रहे उनके बयान में कहा गया है कि मैं मोदी को मार भी सकता हूं. मैं मोदी को गाली भी दे सकता हूं. महाराष्ट्र के भंडारा में जिला परिषद और पंचायत समिति के प्रचार के बाद कार्यकर्ताओं के सामने पटोले ने ये बयान दिया था.


मामले को लेकर महाराष्‍ट्र कांग्रेस ने भी सफाई दी है. महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्‍ता अतुल लोंढे ने कहा कि वो एक गुंडे की बात कर रहे थे. वे उसी के बारे में बात कर रहे थे, लेकिन BJP को लगा क‍ि वे पीएम मोदी को लेकर बोल रहे हैं. उनका दिया गया बयान प्रधानमंत्री मोदी के लिए था ही नहीं.


ये भी पढ़ें- Punjab Election 2022: पंजाब में चुनाव की तारीख टली, अब 20 फरवरी को होगी वोटिंग


ये भी पढ़ें-  PM Security Breach: पीएम का काफिला फिर रोकने की धमकी देते हुए वकीलों को आया कॉल