नई दिल्ली: कश्मीर में 9 अप्रैल को वोटिंग के दिन पत्थरबाज युवक को जीप के बोनट पर बांधने वाले मेजर लीतुल गोगोई आज मीडिया के सामने आए. मेजर लीलुत गोगोई ने उस दिन की घटना के बारे में बताया कि पत्थरबाज को बोनट पर बांध कर अपने कई साथियों की जान बचाई. मेजर गोगोई को सेना प्रमुख विपिन रावत ने सम्मानित किया था.
क्या बोले मेजर लीतुल गोगई?
मेजर गोगोई ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "9 अप्रैल को बडगाम में उप चुनाव करवाने के लिए हमारी ड्यूटी लगाई गयी थी. 9.15 मिनट पर मुझे आईटीबीपी के एक जवान का फोन आया. उन्होंने बताया कि 400-500 लोग पोलिंग स्टाफ पर पत्थर फेंक रहे हैं. जैसे ही हमें जानकारी मिली हम अपनी टीम के साथ मौके पर पुहंच गए. रास्ते में हमें कई जगह रास्ते बंद मिले जिन्हें हम खोलते हुए आगे बढ़ गए. आधे घंटे में हम वहां पहुंच गए. हमने स्थिति को काबू में ले लिया.''
मेजर गोगोई ने कहा, "हम पोलिंग बूथ के अंदर गए इसी दौरान हमें फिर आईटीबीपी के जवानों का फोन आया. उन्होंने बताया कि उटलीगाम में करीब 1200 लोगों ने उन्हें घेर लिया है. ये लोग पेट्रेल बम के जरिए पोलिंग बूथ को जलाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद हम तुरंत उटलीगाम के लिए निकले. हम जब वहां पहुंचे वहां मौजूद भीड़ ने हम पर पत्थर फेंके. इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.''
मेजर गोगोई ने कहा, "हम गाड़ी से बाहर नहीं निकल पा रहे थे, मैं लगातार लाउडस्पीकर पर घोषणा कर रहा था कि हम यहां सिर्फ पोलिंग स्टाफ और आईटीबीपी को बचाने आए हैं. हमारी बात किसी ने नहीं सुनी. इसी दौरान मैंने देखा एक आदमी मेरी गाड़ी के पास खड़ा है. मैंने तुरंत अपनी टीम के साथ उस युवक को पकड़ लिया. उस युवक का नाम फारुख अहमद डार था. उस युवक को साथ लेकर हम पोलिंग स्टेशन के अंदर गए और पोलिंग स्टाफ को रेस्क्यू किया.''
मेजर गोगोई ने कहा, "जब हम वहां से जाने लगे तभी हमारी गाड़ी कीचड़ में फंस गयी. उसी वक्त फिर से हम पर पत्थरबाजी होने लगी. हमने एक बार फिर लाउडस्पीकर की घोषणा की. हमें भीड़ ने घेर लिया और हमारी तरफ पेट्रोल बम फेंके गए. उसी वक्त मेरे दिमाग में उस युवक को जीप पर बांधने का विचार आया. युवक को जीप पर बंधा देखकर लोगों ने पत्थरबादी रोक दी और हमें वहां से निकलने का टाइम मिल गया. मैंने यह सब स्थानीय लोगों की जान बचाने के लिए किया. हमने एक भी गोली चलाए बिना 12 लोगों की जान बचाई.''
क्या है पूरा मामला ?
श्रीनगर में बाई-इलेक्शन के लिए 9 अप्रैल को वोट डाले गए थे. इस दौरान बीड़वाह समेत कई इलाकों के वोटिंग बूथों पर हिंसा हुई थी. इसी दौरान मेजर लीतुल गोगोई ने पत्थरबाजी कर रहे लोगों की भीड़ से डार को पकड़कर जीप के आगे बांधने का ऑर्डर दिया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद मुद्दा गरमा गया था.
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि फिलहाल मेजर के खिलाफ दर्ज एफआईआर की जांच चल रही है. इसके पहले आर्मी ने मेजर गोगोई को कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी में क्लीन चिट दे दी थी.
फारुख अहमद डार का सेना की बात से इनकार
मेजर गोगोई ने जिस फारुख अहमद डार को गाड़ी पर बांध कर घुमाया उसका दावा है कि वोट देकर वापस लौट रहा था. मैं कसम खाता हूं कि आगे किसी इलेक्शन में वोट नहीं डालूंगा.