कन्नौज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के बीच यूपी के कन्नौज की रैली में मुलायम सिंह के बेटे प्रतीक यादव की महंगी और लग्जरी कारों पर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि उनके पास कोई कार नहीं, लेकिन समाजवादियों के पास 200 गाड़ियां हैं.


समाजवादी पार्टी के गढ़ कन्नौज में 5 करोड़ के समाजवादी कार पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, "मेरे पास एक भी कार नहीं है, लेकिन ये लोग जो खुद को समाजवादी कहते हैं... अपने पास महंगी और लग्जरी कारें रखते हैं."


दरअसल, बीते दिनों मुलायम के दूसरे बेटे प्रतीक यादव अपनी पसंदीदा और 5 करोड़ की लैंबोर्गिनी कार के लिए सुर्खियों में थे. हालांकि, तब प्रतीक ने अपने बचाव में कहा था कि उन्होंने लोन पर कार ली है और उनके पास पूरे कागज हैं. उनका तर्क था कि वो इनकम टैक्‍स देते हैं, ऐसे में विवाद खड़ा करना ठीक नहीं है.


किसानों का कर्ज माफ होगा- मोदी


इसके साथ ही मोदी ने उत्तर प्रदेश को बचाने, बनाने और आगे बढ़ाने का सपना दिखाया और कहा कि इसके लिए बीजेपी ही एकमात्र आशा की किरण है.


मोदी ने किसानों को भरोसा दिलाया कि यूपी में भाजपा की सरकार बनते ही उनकी पहली मीटिंग में किसानों का क़र्ज़ माफ़ कर दिया जाएगा और ऐसा करवाना उनकी जिम्मेदारी होगी.


इस मौके पर उन्होंने राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया. मोदी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी में ऐसे नेता हैं जो वोट मांगने आए, उनको इतना मालूम नहीं है कि आलू खेत में होता है या फैक्ट्री में."


नोटबंदी के फैसले का सही बताते हुए मोदी ने कहा कि नोटबंदी के बाद जहां जहां चुनाव हुए भाजपा विजयी हुई, ये दिखता है कि इस देश का गरीब से गरीब इंसान भाजपा से जुड़ गया है.


उत्तर प्रदेश की बदहाली का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, "अंग्रेजी में यूपी का मतलब 'अप' होता है लेकिन आज यूपी में कहीं अप नज़र नहीं आता सब डाउन नज़र आता है."