जयपुर: कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट कई हफ्तों के बाद आज नई दिल्ली से जयपुर पहुंचे. इस अवसर पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक स्वागत के लिए मौजूद थे. पायलट सड़क मार्ग से शाम में जयपुर पहुंचे. पायलट के राजधानी पहुंचने की खबर मिलने पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक उनके निवास के बाहर एकत्रित हो गये और उनके समर्थन में नारे लगाने लगे.
जयपुर पहुंचने के बाद उन्होंने ABP NEWS से खास बातचीत की. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सम्मानपूर्वक मिलने की बात कही. साथ ही पायलट ने कहा कि जिन 18 विधायकों ने आवाज उठाई है उनपर बदले की कार्रवाई नहीं हो.
सचिन पायलट ने कहा, ''लोकतंत्र में कोई भी व्यक्ति किसी पद पर जीवन भर नहीं बैठता है. कुर्सी निर्धारित समय के लिए होता है. बंगला-गाड़ी के लिए कुर्सी नहीं होती है. हम अगर कुर्सी पर बैठें तो लोगों का काम होना चाहिए, उम्मीदों को पूरा करना चाहिए. इसलिए मैंने कुछ खोया है, ये मैं नहीं मानता हूं. अब विधायकों के काम हो रहे हैं, ये अच्छी बात है. कार्यप्रणाली में बदलाव की बात करना कोई बुरी बात नहीं है.''
पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा उनके खिलाफ दिए गए पुराने बयानों का भी इशारों-इशारों में जिक्र किया. पायलट ने कहा, ''लोगों से जो वादा किया उसे पूरा कराना हमारी जिम्मेदारी है. मेरे मन में कोई दुर्भावना नहीं है. मेरे बारे में जो कुछ भी कहा गया होगा, लेकिन मेरे मन में कोई भी दुर्भावना नहीं है. मुख्यमंत्री जी (अशोक गहलोत) ने भी कहा होगा, वो बड़े हैं. बड़ों का सम्मान करना है. गलत कोई करता भी है तो इग्नोर करना चाहिए. जब मैं मिलूंगा तो, उनसे काफी अदब से मिलूंगा. सकारात्मक सुझाव दूंगा.''
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, ''मैंने पार्टी के अंदर कहा कि जिन्होंने भी अपनी बात रखी है,उनके खिलाफ बदले की कार्रवाई नहीं हो. काफी वरिष्ठ विधायक हैं. 18 विधायकों की नहीं, सभी की हम बात करेंगे.''
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सचिन पायलट के बीच सोमवार को बैठक हुई थी और इसके साथ ही लगभग एक महीने से चल रहे राजस्थान संकट के सौहार्दपूर्ण हल निकलने का संकेत दिया गया था.
वापसी के बाद भी गहलोत का 'निकम्मा-नाकारा' नहीं भूले पायलट, बोले- ठेस पहुंची, कड़वा घूंट पीकर रह गया