I.N.D.I.A Meeting In Maharashtra: राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली गई कांग्रेस की 63 दिन की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का रविवार (17 मार्च) को समापन हो गया. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में डॉ. बी आर अंबेडकर के स्मारक चैत्य भूमि पर राहुल गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपनी यात्रा का समापन किया. इस मौके पर देर शाम एक रैली का आयोजन किया गया, इसमें महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, तमिलनाडु के सीएम स्टालिन और शरद पवार समेत इंडिया गठबंधन के तमाम दिग्गज नेता पहुंचे.
हालांकि, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव इस रैली का हिस्सा नहीं बने. इसे लेकर कांग्रेस और सपा ने बयान भी जारी किया. हालांकि, दोनों ने अखिलेश के शामिल होने पर अलग-अलग बयान दिया.
कांग्रेस ने कहा बुखार है, सपा ने कहा व्यस्त हैं
इस बैठक में अखिलेश यादव के सामने नहीं होने को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने अलग-अलग बयान दिए हैं. एक तरफ जहां कांग्रेस ने कहा है कि अखिलेश यादव को बुखार आ गया है इसलिए वह बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने अलग बयान दिया है. पार्टी का कहना है कि यादव चुनावी कार्यक्रम में व्यस्त हैं, इसलिए बैठक में नहीं जा रहे हैं. इन दोनों दलों के अलग अलग बयान की वजह से सवाल खड़े हो रहे हैं.
ये नेता हुए शामिल
महाराष्ट्र में होने वाले इस बैठक में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत इंडिया अलायंस के कई दिग्गज नेता शिरकत करने पहुंचे. जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती भी इस बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंची. राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी और कांग्रेस के अन्य दिग्गज नेता भी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें:'आपकी जिंदगी बहुत कीमती है', पवन कल्याण का भाषण रोक PM मोदी ने टावरों पर चढ़े लोगों से की उतरने की अपील