I.N.D.I.A Alliance Meeting: कब और किस मुद्दे पर होगी इंडिया गठबंधन की अगली बैठक?
I.N.D.I.A Alliance Meet: इंडिया गठबंधन के कई घटक कई राज्यों में सीट बंटवारे पर निर्णय लेने का दबाव डाल रहे हैं जिससे उम्मीदवारों को पर्याप्त समय मिल सके और जमीनी स्तर पर स्थिति का आकलन किया जा सके.
I.N.D.I.A Alliance Meeting: विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) की अगली बैठक के एजंडे में अगले लोकसभा चुनाव के लिए घटक दलों के बीच सीटों के तालमेल का मुद्दा फ्रंट पर रहेगा. विश्वस्त सूत्रों ने गुरुवार (7 दिसंबर 2023) को यह जानकारी दी. इसके मुताबिक, इंडिया गठबंधन की अगली बैठक 17 से 20 दिसंबर के बीच होगी. लालू प्रसाद यादव की पुष्टि के बावजूद बैठक की तारीख अभी तय नहीं हो पाई है लेकिन कहा जा रहा है कि बैठक दिसंबर के तीसरे हफ्ते में होगी.
इंडिया गठबंधन के कई घटक विभिन्न राज्यों में सीट बंटवारे पर तेजी से निर्णय लेने के लिए दबाव डाल रहे हैं ताकि उम्मीदवारों को प्रचार के लिए पर्याप्त समय मिल सके और जमीनी स्तर पर स्थिति का आकलन किया जा सके. इंडिया के 17 घटक दलों के संसदीय दल के नेताओं ने बुधवार को यहां बैठक की थी जिसमें संसद के शीतकालीन सत्र से जुड़े मुद्दों और 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आगे की रणनीति पर चर्चा की गई.
मल्लिकार्जुन के घर पर हुई थी I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर इंडिया गठबंधन की बैठक हुई थी. उन्होंने बैठक के बाद कहा, ‘‘हम सरकार को जवाबदेह बनाने के लिए इस सत्र के शेष भाग में जनता के मुद्दे उठाएंगे. सभी दलों के नेताओं के परामर्श से जल्द ही ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों की बैठक की तारीख तय की जाएगी. जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया.
कांग्रेस का कहना है कि गठबंधन के घटक दलों के प्रमुख नेताओं की बैठक की तारीख के बारे में एक-दो दिन में घोषणा की जाएगी. अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का मुकाबला करने के लिए 26 विपक्षी दलों ने ‘इंडिया’ गठबंधन बनाया है.
नहीं पहुंचा शिवसेना और टीएमसी का कोई प्रतिनिधि
बैठक में शिवसेना और तृणमूल कांग्रेस का कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा. कांग्रेस ने कहा कि इन दोनों पार्टियों ने इस बारे में पहले से सूचित कर दिया था कि बैठक में उनका कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंच सकेगा. बैठक के बाद कांग्रेस नेता सैयद नासिर हुसैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘आज सदन के नेताओं की बैठक हुई. संसद के विधेयकों, सरकार के रवैये पर चर्चा की. कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई.’
ये भी पढ़ें: Vladimir Putin On PM Modi: 'पीएम मोदी को डराया या मजबूर नहीं किया जा सकता', ऐसा क्यों बोले व्लादिमीर पुतिन?