एक्सप्लोरर
Advertisement
कनाडाई पीएम से मिले अमरिंदर, खालिस्तान समर्थकों को कनाडा से पैसा मिलने का मुद्दा उठाया
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आज स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका और उन्हें वहां सम्मानित किया गया. सफेद कुर्ता पाजामा पहने कनाडाई प्रधानमंत्री करीब एक घंटा तक मंदिर में रहे.
अमृतसर: विवादों के बीच अमृतसर में आज पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भारत के दौरे पर आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की है. इस मुलाकात में अमरिंदर सिंह ने खालिस्तान समर्थकों को कनाडा से पैसा मिलने का मुद्दा उठाया है. बता दें कि जस्टिन ट्रूडो ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका है.
जस्टिन डूडो पिछले कुछ दिनों से भारत के दौरे पर हैं, लेकिन इस बात को लेकर सवाल उठ रहे थे कि एक प्रधानमंत्री को वो मेहमानवाजी क्यों नहीं मिल रही है जो मिलनी चाहिए थी.
दरअसल भारत की नाराजगी इस बात को लेकर है कि कनाडा की सरकार कनाडा में खालिस्तान समर्थकों का साथ देती है. जस्टिन टूडो की सरकार में भी पंजाब में खालिस्तान की बात करने वाले लोग शामिल हैं.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आज स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका और उन्हें वहां सम्मानित किया गया. सफेद कुर्ता पाजामा पहने कनाडाई प्रधानमंत्री करीब एक घंटा तक मंदिर में रहे. उनके साथ उनकी पत्नी सोफी ग्रेगोरी और उनके तीन में दो बच्चे भी थे. वे सभी पारंपरिक पंजाबी परिधानों में थे. कनाडाई प्रधानमंत्री और उनके परिवार ने ‘गुरू रामदास जी लंगर हॉल’ में रोटियां बनायीं. उन्होंने हाथ जोड़कर श्रद्धालुओं का अभिवादन किया. कई श्रद्धालु कनाडाई प्रधानमंत्री के परिवार की तस्वीरें खींच रहे थे. पंजाब पुलिस के अधिकारियों और एसजीपीसी टास्क फोर्स सेवादारों ने उनकी सुरक्षा के लिए घेरा बना रखा था. उनकी सुरक्षा में कनाडा के सुरक्षा अधिकारी भी शामिल थे.#WATCH 'I raised issue of #Khalistan as its the primary issue and there is money coming in from various countries including Canada' says Punjab CM Captain Amarinder Singh after meeting Canadian PM #JustinTrudeau pic.twitter.com/lY201BzX7H
— ANI (@ANI) February 21, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion