मुंबई: इमरजेंसी की 43वीं बरसी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ट्वीट करते हुए इसे एक काला अध्याय बताया है. पीएम मोदी ने कहा है कि जिन लोगों ने इमरजेंसी का विरोध किया था, मैं उन सभी को सलाम करता हूं. पीएम मोदी आज मुंबई में बीजेपी के एक कार्यक्रम में 1975 में आपातकाल के खिलाफ लड़ने वाले लोगों से भी मिलेंगे.


पीएम मोदी ने क्या कहा है?


पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है, ‘’जिन लोगों ने आज से 43 साल पहले इमरजेंसी का विरोध किया था, मैं उन सभी को सलाम करता हूं. उनके संघर्षों ने अधिनायकवाद और नागरिक स्वतंत्रताओं के चलते लोगों की शक्ति को बरकरार रखा है.’’





आज मुंबई में ‘आपातकाल’ के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों से मिलेंगे पीएम मोदी


एक दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, ‘’भारत आपातकाल को अंधेरे के रूप में याद करता है, जिसके दौरान हर संस्थान को तोड़ दिया गया था और डर का माहौल बनाया गया था.’’  उन्होंने कहा, ‘’न केवल लोगों को बल्कि विचारों और कलात्मक स्वतंत्रता को भी राजनीति के लिए बंधक बना दिया गया था.’’





एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी न कहा, ‘’आइए हम हमेशा अपनी लोकतांत्रिक आस्था को मजबूत बनाने के लिए काम करें. लेखन, बहस, विचार-विमर्श, पूछताछ हमारे लोकतंत्र के महत्वपूर्ण पहलू हैं, जिनपर हमें गर्व है.’’ उन्होंने कहा, ‘’कोई भी बल हमारे संविधान के बुनियादी सिद्धांतों को कभी भी कम नहीं कर सकता.’’





विशेष: इंदिरा ने कैसे लगाई इमरजेंसी, जानिए- 24 घंटे पहले का पूरा घटनाक्रम

पीएम ने मन की बात में भी किया था इमरजेंसी का जिक्र


पीएम मोदी ने पिछले साल 25 जून को अपने मन की बात रेडियो कार्यक्रम में आपातकाल का जिक्र करते हुए कहा था कि इस तरह की काली रात कभी नहीं भुलाई जा सकती.पीएम मोदी ने कहा था कि उन घटनाओं को याद करना जरूरी है, जिसके चलते लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा था. वहीं, लोकतंत्र की सकारात्मक गुणवत्ताओं की दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत है.


आज आपातकाल के खिलाफ लड़ाई वाले लोगों से मिलेंगे पीएम मोदी


मोदी आज मुंबई में बीजेपी के एक कार्यक्रम में 1975 में आपातकाल के खिलाफ लड़ाई वाले लोगों से मिलेंगे. पीएम मोदी इस कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे. कार्यक्रम का उद्देश्य उन लोगों के प्रति आभार प्रकट करना है, जिन्होंने 1975 में आपातकाल के खिलाफ लड़ाई लड़ी और लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षित करने के बारे में सोचा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रदेश बीजेपी प्रमुख रावसाहेब दानवे भी आज के कार्यक्रम में शरीक होंगे.


यह भी पढ़ें-


पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी का मोदी पर हमला, सर्जिकल स्ट्राइक को बताया ‘फर्जीकल’ स्ट्राइक


राम मंदिर निर्माण के लिये थोड़ा और सब्र रखें संत: योगी आदित्यनाथ


कश्मीर में 4D नीति पर तेजी से अमल शुरू, हुर्रियत नेताओं पर शिकंजा कसने की तैयारी