नई दिल्ली: कर्नाटक में इनकम टैक्स के छापे में एक हवाला कारोबारी के घर से 5 करोड़ 70 लाख की नई करेंसी मिली है. 90 लाख के पुराने नोट भी जब्त किए गए. 32 किलो सोना-चांदी भी मिला है. कारोबारी ने बाथरुम के चैंबर में ये नकदी छिपाकर रखी थी.



बाथरुम की टाइलों के पीछे बनी तिजोरी से सारा कैश मिला. कर्नाटक के हवाला कारोबारी के यहां से करोड़ों की नगदी के अलावा 31 किलो के सोने के गहने भी मिले हैं, गोवा और कर्नाटक की इनकम टैक्स टीम की संयुक्त कार्रवाई अब भी जारी है.

नीचे तस्वीरों में देखिए कैसे छुपाकर रखा गया था कालाधन

एक साधारण सा बाथरूम. जहां सफेद रंग की टाइल्स लगी हैं. वहां छापा मारने पहुंची टीम को किनारे छोटा सा सुराख दिखता है. इसी सुराख के भीतर छिपे बटन को जैसे ही दबाते हैं और फिर आगे देखिए टाइल्स के ऊपर दो धक्का मारा जाता है. और टाइल्स दरवाजे की तरह खुल जाती है. अंदर काले धन की तिजोरी है. इस तिजोरी में कैमरा भी लगा हुआ है.





पुरानी बरामदगी

- नोटबंदी के बीच पुणे में पूर्व बीजेपी पार्षद के पास से 10 लाख रुपए के पुराने नोट बरामद. 10 लाख रुपए के पुराने नोट पुणे के सासवड इलाके में एक गाड़ी से बरामद किए गए हैं. ये पैसे बीजेपी के पूर्व पार्षद उज्जवल केतकर के हैं. गाड़ी में उज्जवल केतकर समेत बीजेपी के पुणे के युवक शाखा के अध्यक्ष दीपक कोटे भी मौजूद थे. उज्जवल केतकर का कहना है कि ये पैसे बारामती के बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे. पुलिस उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हैं इसीलिए पुलिस ने गाड़ी और पैसे जब्त कर लिए. 1000 और 500 के नोट लेकर ये बारामती जा रहे थे.

-नोटबंदी के बीच नए नोटों की एक और बड़ी खेप बरामद. हैदराबाद के साइबरा बाद में 71 लाख रुपए के नए नोट बरामद.

2000 रुपए के नोटों की इतनी बड़ी खेप हैदराबाद पुलिस की साइबराबाद पुलिस ने जब्त की है. 2000 के कुल 71 लाख रुपए के नोट बरामद हुए हैं. इसके अलावा 11 लाख 21 हजार रुपए छोटे नोटों में भी बरामद किए गए हैं. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार हुए तीनों लोग महबूबनगर जिले के हैं. गिरफ्तार किए गए तीनों लोग पुराने नोट के बदले नए नोट देने के लिए हैदराबाद पहुंचे थे.

-हैदराबाद ही नहीं राजस्थान के भीलवाड़ा में भी आयकर विभाग ने 7 लाख 20 हजार रु के नोट बरामद किए हैं.

-पंजाब के संगरूर में नकली करंसी तैयार कर बाजार में आधी कीमत पर चलाने वाले गिरफ्तार, करीब 4 लाख के नोट बरामद .

नोटबंदी के बाद से आए दिन जिस तरीके से नकली नोट बरामद हो रहे हैं- वो वाकई चौंकाने वाला है .