जम्मू-कश्मीर: शहीद पुलिसकर्मी परवेज अहमद के बेटे ने कहा- सेना में शामिल होकर खून का बदला लूंगा
शहीद हुए पुलिस जवान परवेज अहमद के बेटे ने कहा है कि वो सेना में शामिल होकर पिता की खून का बदला लेगा. परवेज की कल बटमालू में मुठभेड़ में मौत हो गई थी.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए पुलिस जवान परवेज अहमद के बेटे ने कहा है कि वो सेना में शामिल होकर पिता की खून का बदला लेगा. राजौरी के रहने वाले परवेज अहमद के परिजनों ने कहा, ''उनके परिवार में अब कमाने वाला कोई नहीं है. सरकार उन्हें सुविधाएं मुहैया कराए और उसके भाई को नौकरी दे.'' जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कल सम्मान के साथ परवेज को विदा किया.
J&K: Family of Constable Parvez Ahmed who lost his life in an encounter with terrorists in Batamaloo area y'day say 'Govt should make arrangements for his children&parents&provide a job to his brother.' His son (pic 2) says 'I want to be an Army Officer&avenge his death.' (12.08) pic.twitter.com/WTk3tKvzP4
— ANI (@ANI) August 13, 2018
Wreath laying ceremony for martyr Parvaiz Ahmad held at DPL Srinagar. Civil & Police officers paid rich tributes to the martyr and laid floral wreaths on the mortal remains. @JmuKmrPolice @HMOIndia @Chinarcorps_IA @adgpi @jandkgovernor @KVijayKumarIPS @spvaid @crpf_srinagar pic.twitter.com/54T1fImns1
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) August 12, 2018
परवेज की कल बटमालू में मुठभेड़ में मौत हो गई थी. उनके साथ चार अन्य जवान जख्मी हो गए थे. वहीं दो आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसपी वैद्य ने ट्वीट कर कहा था ''आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने पर श्रीनगर के बटमालू में एक अभियान शुरू किया गया, जो बाद में मुठभेड़ में बदल गया। इसमें एसओजी का एक कर्मी शहीद हो गया.''
जम्मू-कश्मीर में जब भी सरकार बनेगी, बीजेपी उसका हिस्सा होगी: राम माधव