श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए पुलिस जवान परवेज अहमद के बेटे ने कहा है कि वो सेना में शामिल होकर पिता की खून का बदला लेगा. राजौरी के रहने वाले परवेज अहमद के परिजनों ने कहा, ''उनके परिवार में अब कमाने वाला कोई नहीं है. सरकार उन्हें सुविधाएं मुहैया कराए और उसके भाई को नौकरी दे.'' जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कल सम्मान के साथ परवेज को विदा किया.
परवेज की कल बटमालू में मुठभेड़ में मौत हो गई थी. उनके साथ चार अन्य जवान जख्मी हो गए थे. वहीं दो आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसपी वैद्य ने ट्वीट कर कहा था ''आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने पर श्रीनगर के बटमालू में एक अभियान शुरू किया गया, जो बाद में मुठभेड़ में बदल गया। इसमें एसओजी का एक कर्मी शहीद हो गया.''
जम्मू-कश्मीर में जब भी सरकार बनेगी, बीजेपी उसका हिस्सा होगी: राम माधव