GST के कार्यक्रम के लिए मुझे नहीं मिला था न्यौता : नीतीश कुमार
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीएसटी लॉन्च होने के मौके पर खास कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे. इस कार्यक्रम में गैर हाजिर होने के बारे में नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें इसके लिए कोई न्योता नहीं मिला था. गौरतलब है कि जीएसटी लॉन्च होने के मौके पर संसद भवन के सेंट्रल हॉल में 30 जून की आधी रात को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में कई बड़े नेता मौजूद थे.
हम एनडीए में थे तब भी जीएसटी के हिमायती थे: नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने कहा कि जीएसटी पर कई सालों से काम चल रहा था. जब हम एनडीए में थे तब भी हम जीएसटी के हिमायती थे. उस वक्त बिहार के तत्कालीन वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी को अधिकार प्राप्त समिति का अध्यक्ष भी बनाया गया था. नीतीश कुमार ने कहा कि हम शुरू से ही जीएसटी के पक्ष में थे.
जीएसटी से व्यापार में ट्रांस्पेरेंसी आएगी: नीतीश कुमार
नीतीश ने कहा कि जीएसटी से व्यापार और टैक्स में ट्रांस्पेरेंसी आएगी और गलत कारोबार पर रोक लगेगी. उन्होंने कहा कि जीएसटी के लागू होने पर शुरुआती तौर पर कठिनाई तो आ सकती है, हम चाहते हैं कि यह प्रभावी हो.
नीतीश ने कहा कि टैक्स के मामले में यह एक सुधार है. बिहार में जीएसटी के संबंध में उन्मुखीकरण का कार्य किया गया है ताकि व्यापारियों एऔर अधिकारियों को इसका पालन करने में सुविधा हो.