नई दिल्ली: आपके चैनल ABP न्यूज़ की धूम तो हर जगह है ही, दिलचस्प बात ये है कि चैलन का खास शो 'घंटी बजाओ' सरकार के कामकाज को दिशा देने में अहम रोल अदा कर रहा है. ये दावा हम अपनी जुबान से नहीं कर रहे हैं, बल्कि खुद मानव संसाधन विकास मंत्री ने ये बात अपनी जुबान से कही है. उन्होंने ABP न्यूज़ के बजट सम्मेलन में कहा कि वो 'घंटी बजाओ' देखते हैं और कार्यक्रम के जरिए उनके विभाग में जो कमियां मिलती हैं उसे वो सुधारते हैं.


सवाल-जवाब के दौरान 'घंटी बजाओ' शो का ज़िक्र आया तो प्रकाश जावड़ेकर सार्वजिनक तौर पर अपनी दिल की बात कह गए. उन्होंने कहा, "मैं ABP न्यूज़ का शो घंटी बजाओ देखता हूं और जब भी अपने विभाग में कहीं कमी मिलती है, उसे तुरंत सुधारने का प्रयास करता हूं."


इसी से जुड़े एक सुधार का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में सर्वशिक्षा अभियान में जो सुधार किए गए हैं उसके तहत ग्रांट मिलान इन बातों पर भी निर्भर करेगा कि जिस स्कूल को ग्रांट मिलना है उसके शिक्षकों की अटेंडेंस, साफ-सफाई और लर्निंग आउटकम कितना है.


घंटी बजाओ शो देखने के बाद सुधार को लागू करने की बात के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि अब ऐसे कदम उठाए गए हैं कि अच्छी शिक्षा देने पर अच्छा ग्रांट मिलेगा नहीं तो ग्रांट नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा, "सभी राज्यों को साथ लाकर सरकारी स्कूलों को बदलने की तैयारी है.


आपको बता दें कि आपका पसंदीदा शो घंटी बजाओ रात 10 बजे सोमवार से शुक्रवार तक हफ्ते में पांचों दिन प्रसारित किया जाता है.