इफ्तार पर बीजेपी नेता का भड़काऊ बयान, कहा- आतंकवाद के लिए हरी किताब जिम्मेदार
तेलंगाना के विवादित बीजेपी विधायक टी राजा सिंह लोढ के खिलाफ सोशल मीडिया साइट पर इफ्तार की दावतों को लेकर कथित रूप से भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने के लिए मामला दर्ज किया गया है.
हैदराबाद: तेलंगाना के विवादित बीजेपी विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया साइट पर इफ्तार की दावतों को लेकर कथित रूप से भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने के लिए मामला दर्ज किया गया है. सहायक पुलिस आयुक्त (फलकनुमा मंडल) सैयद फियाज ने बताया कि पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए सोमवार रात विधायक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए (धर्म के आधार पर लोगों के बीच दुश्मनी बढ़ाना) का मामला दर्ज किया है.
गोशामहल से विधायक टी राजा सिंह को विवादित बयान देने के लिए जाना जाता है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि तेलंगाना सहित कई जनप्रतिनिधि इफ्तार की दावतें रखने में व्यस्त हैं लेकिन मैं न तो इफ्तार का आयोजन करता हूं और न ही इफ्तार में जाता हूं. उन्होंने वीडियो में कहा , ‘‘जो उनके साथ बैठते हैं (इफ्तार में शामिल होते हैं) वो वोट के भिखारी हैं. मेरी सोच अलग है. ’’
सिंह ने कहा , ‘‘हिन्दू धर्म ने सबका आदर करना सिखाता है. लेकिन कुछ धर्म और उनकी धार्मिक किताबें हिन्दुओं की हत्या करने का उपदेश देती हैं क्योंकि वे काफिर हैं. मैं कैसे उन लोगों के लिए इफ्तार का आयोजन कर सकता हूं या इसमें शामिल हो सकता हूं जो हिन्दुओं को मारने की बात करते हैं ?’’
विधायक ने कहा , ‘‘भारत में आतंकवाद को फैलाने के लिए हरी किताब जिम्मेदार है और इसे प्रतिबंधित कर देना चाहिए. मैं इसे प्रतिबंधित करने के लिए लड़ूंगा.’’सिंह ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर विभिन्न मस्जिदों में इफ्तार का आयोजन कर अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण का आरोप लगाया. इससे पहले भी हैदराबाद पुलिस ने विधायक के खिलाफ भड़काऊ बयान और भाषण देने के आरोप में कई बार मामला दर्ज किया है.
यहां देखें बीजेपी नेता का भड़काऊ वीडियो: