... तो मुख्यमंत्री पद पर एक मिनट भी नहीं रहूंगा- बीएस येदियुरप्पा
मुख्यमंत्री बी.एस येदियुरप्पा ने जोर देकर कहा कि हमारा सिद्धांत पहले किसान हैं. उनका हित प्रभावित हुआ तो वह एक मिनट भी मुख्यमंत्री के पद पर नहीं रहेंगे.
बेंगलुरू: कृषि उपज मंडी समितियों की शक्तियों को कम करने से जुड़े सरकार के अध्यादेश का बचाव करते हुए, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस येदियुरप्पा ने कहा कि उन्होंने किसानों के नाम पर पद और गोपनीयता की शपथ ली है और यदि उनका हित प्रभावित हुआ तो वह एक मिनट भी मुख्यमंत्री के पद पर नहीं रहेंगे.
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा, ''हमारा सिद्धांत पहले किसान है.विपक्षी दलों के विरोध के बावजूद, राज्य कैबिनेट ने बृहस्पतिवार को इस अध्यादेश को मंजूरी दी थी, जिसके बारे में सरकार का दावा है कि किसानों की बाजार पहुंच को आसान बनाने के मकसद से यह सुधार किया गया है.''
येदियुरप्पा ने कहा कि संशोधित कानून से निश्चित तौर पर किसानों को लाभ होगा. इसके अलावा उनकी आय बढ़ेगी और घाटा कम होगा. उन्होंने कहा, ''मेरी सरकार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य बाजार के उतार-चढ़ाव से किसानों की सुरक्षा है. इस सुधार से 2022 तक किसानों की आये दोगुनी करने का लक्ष्य है. जो प्रधानमंत्री का सपना है.''
विपक्षी दलों ने एक सुर में इस अध्यादेश का विरोध किया था और आंदोलन करने की धमकी दी थी और कहा था क इससे किसानों के हित प्रभावित होंगे. विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि इस अध्यादेश से बड़ी निजी कंपनियों की मदद होगी.
ये भी पढ़े.
Coronavirus: पिछले 15 दिनों में देश में आए करीब 47000 मामले, 1147 की गई जान
कब तक रहेगा लॉकडाउन 4 और कितनी मिलेगी रियायत? मुख्यमंत्रियों ने केंद्र को दी ये सलाह