(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'सेना से कहूंगा- बाहर के दुश्मनों से आप निपटो, अंदर के दुश्मनों से हम निपट लेंगे', बोले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज
Haryana News: विपक्ष के चीन को लेकर दिए गए बयानों पर पलटवार करते हुए हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा-मैं सेना से कहूंगा कि आप बाहर के दुश्मनों से निपटें हम देश के अंदर के दुश्मनों से निपट लेंगे.
Haryana News: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने विपक्षी नेताओं के तवांग में भारतीय सेना की चीनी सैनिकों से हुई झड़प पर दिए जा रहे बयानों पर पलटवार करते हुए कहा तंज कसा है. अनिल विज ने कहा है कि, इस घटना के बाद तो चीन की तरफ से एक भी बयान नहीं आया है, लेकिन चीन के जो रिप्रजेंटेटिव्स हिंदुस्तान में बैठे हैं सिर्फ उन्हीं के बयान आ रहे हैं. इसीलिए मैं तो सेना से कहूंगा कि आपलोग बॉर्डर पार दुश्मनों से वह निपटो और बॉर्डर के अंदर के दुश्मनों से हम निपट लेंगे.
भारत और चीन की सेना की हुई भिड़ंत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है और हमारी सरकार इसे स्वीकार ही नहीं कर रही है. राहुल गांधी के इस बयान पर अनिल विज ने कहा कि हमारी सेना चीनी सेना के सामने डटकर खड़ी है. हमारे सैनिकों ने चीन की सेना को खदेड़ दिया है, लेकिन हिंदुस्तान का विपक्ष इस बात को बार-बार लोगों के सामने उठा रहा है.
अनिल विज का तंज-फौज दुश्मनों को जवाब दे या विपक्ष को
विपक्ष पर तंज कसते हुए अनिल विज ने कहा कि, अब फौज क्या करे? विपक्ष का जवाब दे या सीमा पर दुश्मनों को जवाब दे. ये जो देश के तथाकथित नेता हैं ये चीन की भाषा बोलते रहते हैं और जब हमारी पाकिस्तान के साथ लड़ाई होती है तो पाकिस्तान की भाषा बोलने लगते हैं. तो ऐसे में हमें अपनी सेना पर गर्व और विश्वास करना चाहिए कि वो दुश्मनों को करारा जवाब देती है. सेना की बहुत सारी बातें सार्वजनिक नहीं की जा सकती हैं और यह युद्ध का सिद्धांत है.
बिलावल भुट्टो खो चुके हैं मानसिक संतुलन
पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर की गई टिप्पणी पर हरियाणा के गृह मंत्री विज ने कहा, चाणक्य ने कहा था कि जब व्यक्ति हारने लगता है तो वह अपना दिमागी संतुलन खो बैठता है. पाकिस्तान के आज जो बुरे हालात हैं, वो इस वजह से हैं कि वह अपने देश में आतंकवाद की फैक्ट्रियां चला रहा है और लोग भूख से मर रहे हैं. बुलावल भुट्टो तो अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं.
बयान देकर बिहार के डिप्टी सीएम छुपा रहे अपनी कमजोरी
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बारे में अनिल विज ने कहा कि राज्य में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर बयान देकर वहां के डिप्टी सीएम अपनी कमजोरियों को छुपा रहे हैं. अपनी गलती दूसरों पर थोपना यह कुछ नेताओं का चलन हो गया है. उन्होंने बिहार में शराबबंदी की हौ तो वहां किसी थी प्रदेश की शराब की सप्लाई को रोकना उनका दायित्व है. इस बारे में बयान देकर वे अपनी कमजोरी, नालायकी को छुपा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: India-China Clash: जेपी नड्डा बोले- राहुल गांधी बोल रहे हैं पाकिस्तान और चीन की भाषा, बताया ये कारण