मनीष सिसोदिया के साथ कुमार विश्वास के घर पहुंचे केजरीवाल, कहा- इनको चाय पिलाने ले जा रहा हूं
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नाराज चल रहे कुमार विश्वास के घर मनीष सिसोदिया के साथ पहुंचे. कुमार विश्वास को अपने साथ गाड़ी में बिठाकर ले गए. पत्रकारों के पूछने पर कहा कि विश्वास को चाय पिलाने ले जा रहा हूं.
केजरीवाल के आने से पहले कपिल मिश्रा बाहर आकर कार्यकर्ताओं को हिदायत देने आए थे कि कोई कुछ नहीं बोलेगा, लेकिन जैसे ही उन्होंने ऐसा बोला विश्वास समर्थक नारे लगाने लगे, जिससे कपिल मिश्रा नाराज हो गए.आम आदमी पार्टी में खिंची अंदरूनी तलवारें अब खुलकर सबसे सामने आ गयीं है. आज आम आदमी पार्टी के बड़े नेता कुमार विश्वास ने पार्टी में चल रही अंदरूनी कलह पर मीडिया से बात की. कुमार ने साफ कहा कि वो किसी से माफी नहीं मांगेंगे.
सैनिकों के सम्मान के लिए माफी नहीं मागूंगा कुमार विश्वास ने कहा, ''मैंने जो वीडियो में बोला वो मेरी नहीं देश की आवाज थी. अगर देश की आवाज लाने के लिए मुझसे कोई भी संगठन, सरकार या कोई भी व्यवस्था नाराज होगी तो मैं अपनी आवाज बंद नहीं करूंगा मैं लगातार बोलूंगा.''
कुमार विश्वास ने कहा, ''मैं अपने वीडियो के लिए किसी से माफी नहीं मांगूगा. आज रात सोचूंगा और निर्णय लूंगा. जल्द ही आप सबके बता दूंगा''
कुमार के बयान पर मनीष सिसोदिया का पलटवार
कुमार विश्वास के बयान पर पार्टी की ओर से मनीष सिसोदिया ने जवाब दिया. मनीष सिसोदिया ने कहा, ''ये पार्टी (आम आदमी पार्टी) किसी एक पार्टी की पार्टी नहीं है. ये पार्टी देश और विदेश के लाखों कार्यकर्ताओं की पार्टी है. उन्हें (कुमार विश्वास) अपनी बात रखने के लिए सही प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना चाहिए.''
मनीष सिसोदिया ने कहा, ''उन्हें पीएसी में बुलाया था लेकिन वो नहीं आए. टीवी पर बयान बाजी कर रहे हैं. टीवी पर बयानबाजी से कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट रहा है. कार्यकर्ताओं का मनोबल इस बात से टूटता है कि पार्टी के नेता पीएसी में बात नहीं करते टीवी पर बयान बाजी करते हैं.''
मनीष सिसोदिया ने कहा, ''टीवी पर बयान दे कर किस पार्टी को, किन लोगों और किस तरह की ताकतों को फायदा पहुंचाया जा रहा है, ये सब कार्यकर्ता देख रहा है. वो आएं पीएसी में अपनी बात रखें.''
कुमार विश्वास ने और क्या कहा? सर्जिकल स्ट्राइक पर आम आदमी पार्टी के पक्ष की ओर इशारा करते हुए कुमार विश्वास ने कहा, ''हमने खराब मनोबल के समय पर आतंकवाद से लड़ती भारतीय सेना के लिए ऐसा संदेश दिया गलत लोगों में गलत संदेश गया, तो हमें सुधार करना पड़ेगा."
ना सीएम बनना है, पार्टी अध्यक्ष बनना है कुमार विश्वास ने कहा, ''जीवन में ना कभी सीएम बनना है, ना डिप्टी सीएम बनना है, ना पार्टी का अध्यक्ष बनना है, कोई पॉलिटिकल पार्टी ज्वाइन करनी है और ना ही किसी स्वराज आंदोलन का हिस्सा बनना है. लेकिन मैं अपनी बात कहता रहूंगा.''
जो हो रहा है मैं इस काम के लिए नहीं आया था कुमार विश्वास बोलते हुए भावुक हो गए. कुमार ने कहा, ''मुझे पता नहीं है कि आप क्या कर रहे हैं लेकिन मैं इस काम के लिए नहीं आया था. अ गर देश का मामला होगा तो मैं बोलूंगा, अगर सेना का मामला है तो बोलूंगा. मैं चेतावनी नहीं दे रहा अपनी बात कर रहा हूं. ऐसा कुछ मत करिए कि कार्यकर्ता ने आपके लिए चने लाठियां खायीं, चने खाकर आंदोलन किया आप उसे लात मत मारिए.''
कुमार विश्वास ने अपनी बात रखते हुए शेर पढ़ा... ये बला की साजिशें, ये पैंतरे मेरे खिलाफ...रायगा हैं मैं तुम्हारे खेल का हिस्सा नहीं
अपने वीडियो के लिए माफी नहीं मागूंगा अपनी बात को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि मैं अपने वीडियो के लिए किसी से माफी नहीं मागूंगा. सैनिक के सम्मान के लिए, राष्ट्र के सम्मान के लिए मैं किसी से माफी नहीं मागूंगा.
क्या है पूरा मामला? आम आदमी पार्टी में कुमार विश्वास को लेकर झगड़ा बढ़ गया है. कुमार विश्वास और उनके समर्थक, विधायक अमानतुल्ला को पार्टी से निकालने की मांग पर अड़े हैं दूसरी तरफ सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर ये है कि कुमार विश्वास पर भी माफी मांगने का दबाव है.
कुमार विश्वास पर ये दबाव उस वीडियो को लेकर बनाया जा रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ बनी पार्टी, भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है.
आपको बता दें पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने कुमार विश्वास को आरएसएस-बीजेपी का एजेंट बताया था. पार्टी ने अमानतुल्ला खान को पार्टी की पीएसी से निकाल दिया गया है. आज शाम पार्टी की पीएसी की बैठक होनी थी जो फिलहाल टल गयी है.