नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर को मंगलवार तड़के निशाना बनाए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने का अनुरोध किया है. ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्रालय ने कहा, ''ऑस्ट्रेलिया दोनों पक्षों से संयम बरतने और ऐसी कोई कार्रवाई नहीं करने का अनुरोध करता है जिससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को खतरा हो. दोनों देश आपस में बात करें जिससे इन मुद्दों का शांतिपूर्ण हल सुनिश्चित हो सके.''
ऑस्ट्रेलियाई दूतावास द्वारा यह बयान जारी किया गया. इसमें कहा गया कि पाकिस्तान को लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद समेत अपने इलाके में आतंकी समूहों के खिलाफ अतिशीघ्र और अर्थपूर्ण कार्रवाई करनी चाहिए. पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी जैश ने ली थी.
इससे पहले चीन ने पाकिस्तान से संयम बरतने का आह्वान किया और नई दिल्ली से आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई अंतरराष्ट्रीय सहयोग के जरिए जारी रखने को कहा. इसके अलावा ब्रिटिश सरकार ने भी भारत और पाकिस्तान से कहा है कि वे कूटनीतिक समाधान की दिशा में बढ़ें.
दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने पेश किया 60 हजार करोड़ रुपये का बजट, शिक्षा-स्वास्थ्य पर जोर
यह भी देखें