एएन-32 विमान: सभी 13 वायु सैनिकों के शव और अवशेष बरामद, 3 जून को क्रैश हुआ था विमान
AN 32 Aircraft: भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के क्रैश हुए विमान AN 32 में सवार रहे 6 वायु सैनिकों के शव को बरामद कर लिया गया है और 7 के अवशेष बरामद किए गए हैं. विमान पर कुल 13 वायु सैनिक सवार थे.
![एएन-32 विमान: सभी 13 वायु सैनिकों के शव और अवशेष बरामद, 3 जून को क्रैश हुआ था विमान IAF AN 32 Aircraft crash: Six bodies and seven mortal remains have been recovered एएन-32 विमान: सभी 13 वायु सैनिकों के शव और अवशेष बरामद, 3 जून को क्रैश हुआ था विमान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/20115907/AN-32.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हुए एएन-32 विमान में सवार रहे 13 वायु सैनिकों में से छह के शव और सात के अवशेष बरामद कर लिए गए हैं. बेहद खराब मौसम की वजह से जवानों के शव को खोजने में परेशानी हो रही थी और कई बार ऑपरेशन को रोकना पड़ा था.
एएन 32 विमान 3 जून को लापता हुआ था और वायुसेना ने इसके क्रैश होने की पुष्टि 11 जून को की थी. विमान में 13 वायु सैनिक सवार थे. विमान का मलबा अरुणाचल प्रदेश के टाटो के उत्तरपूर्व और लिपो के उत्तर में 16 किलोमीटर की दूरी पर देखा गया था.
सर्च ऑपरेशन में गरुड़ कमांडो, नागरिक पोर्टर्स और शिकारी को लगाया गया था. अधिकारी ने मंगलवार को बताया था कि खराब मौसम के कारण पिछले तीन दिनों में एमआई 17, चीता और एएलएच समेत कोई भी हेलीकॉप्टर घटनास्थल पर उतरने में असफल रहा है.
#UPDATE IAF AN-32 recovery operation: Six bodies and seven mortal remains have been recovered from the crash site. (file pic) pic.twitter.com/Zqkfp2hizm
— ANI (@ANI) June 20, 2019
दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा 11 जून को मिला था जिसके बाद अगले ही दिन 15 पर्वतारोहियों के दल को हादसाग्रस्त स्थल के करीब उतारा गया था. राहत और बचाव दल ने रूसी विमान एएन-32 का काकपिट वायस रिकार्डर (सीवीआर) और उड़ान डाटा रिकार्डर (एफडीआर) बरामद किया था. एएन 32 विमान ने असम के जोरहाट से 3 जून को मेंचुका एडवास्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन आधे घंटे के बाद ही इससे संपर्क टूट गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)