नई दिल्लीः वायुसेना प्रमुख बी एस धनोआ ने आज भारतीय वायुसेना के पुराने पड़ चुके लड़ाकू विमानों को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में चुटकी लेते हुए कहा कि हम 44 साल पुराने मिग21 उड़ा रहे हैं जबकि सड़क पर भी उस समय की विंटेज-कार चलाता कोई दिखाई नहीं देता है. एयर चीफ मार्शल ने साफ तौर से कहा कि दुनिया को अपनी ताकत दिखाने के लिए हमें और अधिक आधुनिक लड़ाकू विमानों की जरूरत है.
वायुसेना प्रमुख आज राजधानी दिल्ली में सीआईआई द्वारा आयोजित एक सेमिनार में बोल रहे थे. सेमिनार का विषय था 'भारतीय वायुसेना का स्वदेशीकरण और आधुनिकिकरण प्लान'. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे.
वायुसेनाध्यक्ष, बी एस धनोआ ने कहा कि बिना लड़ाकू विमानों के एयरफोर्स ठीक वैसी ही है जैसे बिना फोर्स की हवा. इसलिए दुनिया को अपनी हवाई-शक्ति दिखाने के लिए हमें और एयरक्राफ्ट्स की जरूरत है. उन्होनें कहा कि आज के समय में फिफ्थ जेनेरेशन (पांचवीं पीढ़ी के) एयरक्राफ्ट एक हकीकत है इसलिए युद्ध होने तक इंतजार नहीं किया जा सकता.
उन्होनें कहा कि स्वदेशीकरण के चक्कर में हम वायुसेना के आधुनिकिकरण को नहीं रोक सकते हैं. धनोआ ने कहा कि हमें सैन्य-क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना है लेकिन उसके साथ साथ आधुनिक सैन्य प्रणाली भी विदेश से आयात करनी होगी, तभी हम एक संतुलित एयर फोर्स बन पाएंगे.
आपको बता दें कि 27 फरवरी को पाकिस्तान के साथ हुई डॉग-फाइट के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन मिग21बाईसन एयरक्राफ्ट उड़ा रहे थे. हालांकि उन्होनें पाकिस्तान एक आधुनिक एफ16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था, लेकिन इस दौरान पीछा करते हुए वे पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हो गए थे और पाकिस्तानी मिसाइल ने उनके मिग21 विमान को अपना निशाना बना लिया था.
इस हमले में उनका मिग21 क्रैश हो गया था और पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. एयर चीफ मार्शल धनोआ का जोर इस बात पर था कि अगर भारतीय वायुसेना के पास रफाल जैसे आधुनिक लड़ाकू विमान होते तो अभिनंदन को पाकिस्तानी एफ16 का पीछा करने की जरूरत नहीं होती और वे अपने सीमा से ही बीवीआर (यानि वियुंड विज्युल रेंज) मिसाइल से उसे मार गिरा सकते थे.
आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना के पास इस समय लड़ाकू विमानों की 30 स्कॉवड्रन रह गई हैं. जबकि टू-फ्रंट वॉर यानि चीन और पाकिस्तान से एक साथ दो मोर्चो पर लड़ने के लिए 42 स्कॉवड्रन की जरूरत है. इन 30 स्कॉवड्रन में भी पांच स्कॉवड्रन मिग21 की है, एक स्कॉवड्रन मिग27 की है और तीन मिग29 की हैं.
बाद में मीडिया से बात करते हुए धनोआ ने कहा कि भारतीय वायुसेना पाकिस्तान से सटी एयर-स्पेस पर पूरी तरह सतर्क है. ना केवल मिलिट्री एयरक्राफ्ट बल्कि सिविल एयरक्राफ्ट्स को भी बिना इजाजत के भारत के हवाई-क्षेत्र में दाखिल नहीं होने दिया जायेगा.
इस मौके पर बोलते हुए रक्षा मंत्री ने बालाकोट एयर-स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि हाल ही में हमारे सशस्त्रबलों ने पड़ोसी देश (पाकिस्तान में) जिस तरह से आतंकी संगठनों पर कारवाई की उससे पता चलता है कि हमारी सेनाओं की कितनी पहुंच है और वे कितनी घातक हैं.
In Depth: सफलता के महज़ एक कदम की दूरी पर चंद्रयान 2, आज चंद्रमा के कक्षा में किया प्रवेश