Bipin Rawat Helicopter Crash: भारतीय वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के निकट क्रैश हो गया. इस हेलिकॉप्टर में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 14 लोग सवार थे. सूत्रों के मुताबिक, 14 में से 13 लोगों की मौत हो गई है. सभी का डीएनए टेस्ट किया जाएगा. इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. हादसा कून्नूर के काटेरी गांव में हुआ है, ये इलाका अपर कुन्नूर के अंतर्गत आता है. चश्मीदीदों के मुताबिक, क्रैश होने से पहले हेलिकॉप्टर में आग लगी थी. जानें बड़ी बातें-
1. जनरल रावत की स्थिति के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई है. वायुसेना ने कहा कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. वायुसेना का एमआई-17वीएच हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. हेलिकॉप्टर ने कोयंबटूर के पास सुलुर वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी.
2. घटना की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी गई. इसके बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सेना के अधिकारियों के साथ पूरी जानकारी ली. राजनाथ रक्षा मंत्रालय से निकलने के बाद सीधे सीडीएस बिपिन रावत के आवास पर पहुंचे. राजनाथ सिंह पूरे मामले पर संसद में बयान दे सकते हैं.
3. दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीडीएस जनरल रावत वेलिंगटन में ‘डिफेंस सर्विसेज कॉलेज’ (डीएससी) जा रहे थे तभी हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि हेलिकॉप्टर नीलगिरि जिले के पर्वतीय क्षेत्र में कुन्नूर के निकट नंजप्पनचथिराम इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे.
4. हेलिकॉप्टर में जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, एल/नायक विवेक कुमार, एल/नायक बी साई तेजा और हवलदार सतपाल सवार थे.
5. कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को लेकर हेलिकॉप्टर कोयंबटूर के सुलुर से वेलिंगटन में डीएससी की ओर जा रहा था, जहां जनरल रावत, थल सेनाध्यक्ष एम. एम. नरवणे के साथ बाद में एक कार्यक्रम में भाग लेने वाले थे. टीवी फुटेज में दुर्घटना के बाद हेलिकॉप्टर में आग की लपटें उठती दिखीं. बचावकर्मी, सेना के जवानों के साथ दुर्घटनास्थल से मलबा हटाते देखे गए.
6. हेलिकॉप्टर क्रैश की सूचना मिलने के बाद देशभर में लोगों ने सलामती की दुआ की.