Tamil Nadu Chopper Crash: तमिलनाडु के कून्नूर में वायुसेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और सेना के बड़े अधिकारी सवार थे. सीडीएस जनरल रावत की पत्नी भी हेलीकॉप्टर में सवार थीं.  वायुसेना ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. सीडीएस रावत को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. आपको बताते हैं कि इस हेलीकॉप्टर में कौन-कौन सवार था. 


इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, बी साई तेजा और हवलदार सतपाल शामिल थे.










हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो चुका है. फिलहाल यह मालूम नहीं चल पाया है कि वायुसेना का हेलीकॉप्टर मौसम खराब होने के कारण क्रैश हुआ या फिर किसी तकनीकी खराबी के कारण. भारतीय वायुसेना ने भी इस घटना पर ट्वीट कर पुष्टि की है कि जनरल रावत इस हेलीकॉप्टर में सवार थे. इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.






क्रैश होने के बाद हेलीकॉप्टर से आग की लपटें उठने लगीं. हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मदद शुरू कर दी. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक एयरफोर्स सूत्रों ने बताया कि जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचने की कोशिश की जा रही है. पीएमओ को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है. 


Army Chopper Crash: Tamil Nadu के कुन्नूर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, CDS बिपिन रावत समेत सेना के बड़े अधिकारी थे सवार


BrahMos Missile Test: वायुसेना की बढ़ेगी ताकत, सुखोई लड़ाकू विमान से ब्रह्मोस की एयर वर्जन मिसाइल का सफल परीक्षण