(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MiG 21 Aircraft Crashes: भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान बाड़मेर में क्रैश, पायलट सुरक्षित
MiG 21 Aircraft Crashes: भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान राजस्थान के बाड़मेर क्रैश हो गया.
MiG 21 Aircraft Crashes: भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान राजस्थान के बाड़मेर में क्रैश हो गया. सैन्य प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि हादसे के बाद पायलट ने खुद को सुरक्षित तरीके से विमान से ‘इजेक्ट' कर लिया. प्रवक्ता के अनुसार यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था. बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के अनुसार विमान भूरटिया गांव के पास गिरा. उन्होंने कहा कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है.
वायुसेना ने कहा, ''आज शाम करीब साढ़े पांच बजे पश्चिमी सेक्टर में प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरने वाले मिग-21 बाइसन विमान में टेक ऑफ के बाद तकनीकी खराबी आ गई. पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया. कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है.''
बता दें कि इसी साल मार्च और मई महीने में ग्वालियर (मध्यप्रदेश) और मोगा (पंजाब) में दो मिग-21 दुर्घटनाओं में दो पायलट मारे गए थे. एक और मिग-21 लडाकू विमान जनवरी में राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ एयरबेस पर दुर्घनाग्रस्त हो गया था, लेकिन पायलट सुरक्षित बच गया था.
मिग एमआई 21 बाइसन विमान को भारतीय वायुसेना ने 1960 के दशक में शामिल करना शुरू किया था. भारतीय वायु सेना ने पिछले कुछ वर्षो में विभिन्न हादसों में कई मिग-21 विमान और अन्य विमान खोए हैं. जून 2019 में रक्षा मंत्रालय ने संसद को बताया था कि 2016 से 27 भारतीय वायु सेना के विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. वर्तमान में भारतीय वायुसेना के पास मिग-21 बाइसन के लगभग छह स्क्वाड्रन हैं और एक स्क्वाड्रन में लगभग 18 विमान होते है.
Afghanistan Crisis: तालिबान का जिक्र करते हुए CDS जनरल बिपिन रावत ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा?