IAF Chief VR Choudhary On LAC: एयरफोर्स चीफ वीआर चौधरी ने वायुसेना दिवस के एक हफ्ते पहले नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा, एलएसी पर चीन ने रडार और एंटी एयर डिफेंस सिस्टम लगाया है जोकि हमारे लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति है लेकिन उनके साथ हम सीमा पर वहीं हैं जहां पर हम कुछ साल पहले थे. 


एयरफोर्स चीफ ने कहा, 'बदलती हुई भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एयरफोर्स की ऑपरेशनल जरूरतें काफी बढ़ी हैं. कई तकनीकी में बदलाव करने की जरूरत है. हम वह बदलाव कर रहे हैं. वायुसेना अगले सात-आठ साल में ढाई-तीन लाख करोड़ रुपये के मिलिट्री प्लेटफॉर्म, उपकरण एवं हार्डवेयर शामिल करने पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि वायुसेना अतिरिक्त 97 हल्के लड़ाकू विमान तेजस मार्क 1ए खरीदने की योजना को आगे बढ़ा रही है.


बढ़ानी होगी एयरफोर्स की कॉम्बैट ताकत
वायुसेना प्रमुख चौधरी ने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि वायुसेना को एस-400 मिसाइल प्रणाली की तीन इकाइयां प्राप्त हुई हैं और शेष दो इकाइयां अगले वर्ष तक मिल जाने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि अनिश्चित भू-राजनीतिक स्थिति मजबूत सेना की आवश्यकता को फिर से रेखांकित कर रही है और वायुसेना क्षेत्र में भारत की सैन्य ताकत दिखाने का आधार बनी रहेगी.


अग्निपथ योजना की सफलता के लिए सबकुछ किया
वायुसेना प्रमुख ने कहा कि हमने अग्निपथ योजना की सफलता सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने युद्ध और अभियानों के दौरान अपने संसाधनों का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के लिए थलसेना, वायुसेना और नौसेना की क्षमताओं का एकीकरण करने संबंधी परियोजना के संबंध में कहा कि यह काम प्रगति पर है.


ये भी पढ़ें: Nuclear Weapon: अगले दो हफ्ते में परमाणु हथियार बना सकता है ईरान, अमेरिका ने किया चौंकाने वाला दावा