India China Border: पूर्वी लद्दाख (Eastern Laddakh) में सीमा पर मौजूद गतिरोध को लेकर भारत (India) और चीन (China) के बीच 16वें दौर की सैन्य वार्ता (Military Talk) की जा रही है. इस बीच वायुसेना प्रमुख (Air force Chief) एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी (VR Chaudhari) ने कहा है कि उकसावे वाली कार्रवाई पर चीन को भारतीय फाइटर जेट (Fighter Jet) जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि जब भी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयरफोर्स के फाइटर जेट सीमा के करीब आएंगे तो भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) तुरंत इस बात की जवाब देगी और स्थिति से निपटने के लिए लड़ाकू विमान तैयार रहेंगे.
ये बात उन्होंने भारत चीन के बीच चल रही 16वें दौर की सैन्य वार्ता से ठीक पहले एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में आज कही है. उन्होंने इस इंटरव्यू ने आगे कहा कि हम चीन के एयरक्राफ्ट्स पर पैनी नजर रखे हुए हैं और जैसे ही हमें पता चलेगा की चीन के फाइटर जेट हमारी सीमा के करीब आ रहे हैं तो हम भी अपने फाइटर जेट तैनात कर देंगे.
चीन की हरकत पर है पैनी नजर
इस इंटरव्यू ने जब उनसे पूछा गया कि चीन की वायुसेना बातचीत से ठीक पहले क्यों उकसावे की कार्रवाई करती है तो उन्होंने कहा कि वो किसी एक कारण को प्वाइंट नहीं कर सकते हैं कि वो ऐसा क्यों करते हैं लेकिन हम उनकी हरकतों पर नजर रखे हुए हैं और जवाब देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने ये भी कहा कि गलवान घाटी की घटना के बाद से पूर्वी लद्दाख इलाके की सीमा पर हमने रडार तैनात करना शुरू कर दिया है.
वायुसेना में सतह से हवा में मार करने वाले हथियार भी बढ़े
चौधरी ने कहा कि वायु सेना (Air force) ने उत्तरी सीमाओं पर सतह से हवा में मार करने वाले हथियार क्षमताओं को भी बढ़ाया है. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि एस 400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम (Missile Defence System) पाकिस्तान (Pakistan) के साथ साथ चीन (China) से लगी सीमा पर तैनात किया जा रहा है. उन्होंने चीन घुसपैठ पर बात करते हुए कहा कि पूर्वी लद्दाख (Eastern Laddakh) सेक्टर में सीमा के साथ रडार सिस्टम (Radar System) तैनात करना शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही चीनी विमान और गतिविधि पर भारतीय वायुसेना कड़ी निगरानी रखती है.
ये भी पढ़ें: भारत-चीन सीमा विवाद पर बोले दलाई लामा, कहा- सैन्य इस्तेमाल के बजाए वार्ता और शांतिपूर्ण तरीकों से निकाले समाधान