जामनगर (गुजरात): भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का एक जगुआर एयरक्राफ्ट गुजरात के जामनगर से उड़ान भरने के बाद क्रैश हो गया. इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई. पायलट की पहचान एयर कमांडर संजय चौहान के रूप में हुई है. हादसे की वजह की जांच के लिए आईएएफ ने कोर्ट ऑफ इन्कॉयरी के ऑर्डर दिए हैं. प्राथमिक जांच के मुताबिक, तकनीकी कारणों से हादसा हुआ है. हादसे में कम से कम पांच पशु की भी मौत हो गई.





आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विमान नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था और वह सुबह करीब साढ़े दस बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. गुजरात में एक अधिकारी ने कहा , ‘‘नियमित उड़ान पर निकला विमान बरेजा गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया.’’ स्थानीय लोगों ने बताया कि विमान का मलबा गांव के बाहरी इलाके में दूर दूर तक बिखर गया.

इंतजार खत्म: 30 जून को श्लोका मेहता को अंगूठी पहनाएंगे आकाश अंबानी, इनविटेशन कार्ड वायरल