(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
चंडीगढ़ छेड़छाड़ केस: IAS एसोसिएशन ने सख्त सजा की मांग की
इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (सेंट्रल) एसोसिएशन ने 5 अगस्त को ट्विटर पर लिखा, ‘‘बिल्कुल चौंकाने वाला. समय आ गया है कि हम अपने राष्ट्र को सभी महिलाओं के लिए सुरक्षित जगह बनाएं. अपराधों के लिए समय से कठोर सजा बिल्कुल जरुरी है. ’’
नई दिल्ली: आईएएस अधिकारियों के एक एसोसिएशन ने चंडीगढ़ में छेड़खानी की घटना को चौंकाने वाला करार दिया. उन्होंने ऐसे अपराधियों के लिए सख्त सजा की मांग की. इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (सेंट्रल) एसोसिएशन ने एक ट्वीट में भारत को महिलाओं के लिए सुरक्षित जगह बनाने पर जोर दिया.
इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (सेंट्रल) एसोसिएशन ने 5 अगस्त को ट्विटर पर लिखा, ‘‘बिल्कुल चौंकाने वाला. समय आ गया है कि हम अपने राष्ट्र को सभी महिलाओं के लिए सुरक्षित जगह बनाएं. अपराधों के लिए समय से कठोर सजा बिल्कुल जरुरी है. ’’
Absolutely shocking. Time we made our nation a safe place for all women. Exemplary & timely punishment for offences a must. https://t.co/a2eDoJBrTy
— IAS Association (@IASassociation) August 6, 2017
गौरतलब है कि हरियाणा बीजेपी के प्रमुख सुभाष बराला के बेटे को इस महिला का कथित रुप से पीछा करने को लेकर शनिवार को उसके दोस्त को गिफ्तार किया गया था. इसके अलावा इस मामले को लेकर आज बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बड़ा बयान दिया है. स्वामी ने कहा है कि वह इसको लेकर पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे. इसके साथ ही स्वामी ने कहा कि वह कोर्ट मॉनिटर सीबीआई जांच की मांग करेंगे.
चंडीगढ़ छेड़छाड़ केस में पुलिस ने कहा: ‘केस का मीडिया ट्रायल हो रहा है’
चंडीगढ़ छेड़खानी केस: कठघरे में पुलिस, अपहरण की कोशिश की शिकायत के बाद भी नहीं लगाई धारा
हरियाणा BJP अध्यक्ष के बेटे ने की छेड़छाड़ की कोशिशः पीड़िता ने ABP NEWS पर सुनाई आपबीती
चंडीगढ़ छेड़खानी मामला: राहुल समेत विपक्ष के कई बड़े नेताओं का BJP पर तीखा हमला