केंद्रीय शहरी विकास और आवास मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा (Durga Shanker Mishra) उत्तर प्रदेश के नए चीफ सेक्रेटरी होंगे. 1984 बैच के आईएएस मिश्रा उत्तर प्रदेश कैडर के अफसर हैं. रिलीज में कहा गया कि कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने दुर्गाशंकर मिश्रा को वापस उनके मूल कैडर में भेजने की अनुमति दे दी है और वह उत्तर प्रदेश के नए चीफ सेक्रेटरी होंगे. वह अगले गुरुवार को पदभार संभालेंगे. चीफ सेक्रेटरी किसी राज्य सरकार में सबसे बड़ा नौकरशाह होता है. वह राज्य प्रशासन से जुड़े सभी मामलों में मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार होते हैं. 


दुर्गा शंकर मिश्रा आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न सिडनी से इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए की डिग्री भी हासिल की है. द हेग स्थित इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल स्टडीज से वह पब्लिक पॉलिसी में पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा कर चुके हैं. 4 दिसंबर 1961 को पैदा हुए मिश्रा ह्यूमन रिसोर्ज मैनेजमेंट में भी पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा कर चुके हैं. 


PM Kisan Scheme: नए साल पर पीएम मोदी देंगे किसानों को सौगात, 10 करोड़ किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये करेंगे ट्रांसफर


भारत सरकार में संभाल चुके हैं कई पद


अपने करियर में मिश्रा उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार में प्रिंसिपल सेक्रेटरी (अपॉइंटमेंट एंड पर्सनल), सेक्रेटरी (टैक्स एंड रजिस्ट्रेशन), सेक्रेटरी (हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर), उत्तर प्रदेश शेड्यूल कास्ट फाइनेंस एंड डेवेलपमेंट कॉरपोरेशन (SDCFC) के मैनेजिंग डायरेक्टर जैसे पद संभाल चुके हैं. 


Delhi-Mumbai में Corona का ग्राफ चढ़ा, उपराज्यपाल ने CM केजरीवाल संग की बैठक, Aditya Thackeray के बयान से बढ़ी चिंता


इसके अलावा वह आगरा और सोनभद्र जैसे जिलों के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं. साथ ही भारत सरकार में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चीफ विजिलेंस ऑफिसर, मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स में जॉइंट सेक्रेटरी, मिनिस्ट्री ऑफ माइंस में जॉइंट सेक्रेटरी, मिनिस्ट्री ऑफ अर्बन डेवेलपमेंट में अडिशनल सेक्रेटरी जैसे पदों पर भी वह काम कर चुके हैं.