(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
छत्तीसगढ़ में IAS अधिकारी पर डीएम रहने के दौरान रेप का आरोप, हो सकती है गिरफ्तारी
महिला का कहना है कि जनक पाठक ने उसके पति को नौकरी से निकालने की धमकी देकर उसे अपने दफ़्तर बुलाया और वहां उसके साथ रेप किया.
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में IAS अधिकारी जनक पाठक को आज गिरफ़्तार किया जा सकता है. जनक पाठक पर एक महिला ने रेप का इल्ज़ाम लगाया है जिसके बाद जांजगीर-चाम्पा पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. आरोपों के मुताबिक़ जनक पाठक कुछ दिन पहले जब जांजगीर-चाम्पा ज़िले के DM थे तो उन्होंने अपने केबिन में महिला से बलात्कार किया. महिला का कहना है कि जनक पाठक ने उसके पति को नौकरी से निकालने की धमकी देकर उसे अपने दफ़्तर बुलाया और वहां उसके साथ रेप किया. पीड़ित महिला के मुताबिक़ ये मामला 15 मई का है.
पाठक 25 मई तक जांजगीर-चाम्पा के DM थे. 26 मई को राज्य में 50 से ज्यादा IAS अधिकारियों का तबादला हुआ जिनमें जनक पाठक भी शामिल हैं. फिलहाल वो लैंड रिकॉर्ड विभाग में तैनात हैं. महिला ने IAS अधिकारी के ख़िलाफ़ आरोपों के सबूत के तौर पर कुछ तस्वीरें और मोबाइल फ़ोन में अश्लील चैट के स्क्रीन शॉट पुलिस को मुहैया कराए हैं.
ये भी पढ़ें- केरल में हथिनी की मौत पर गांधी परिवार में सियायत, मेनका गांधी ने पूछा- राहुल ने कोई एक्शन क्यों नहीं लिया? दिल्ली-एनसीआर में डेढ़ महीने में 11वीं बार लगे भूकंप के झटके, क्या है इसके पीछे की वजह