नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के बेरसराय इलाके में अपनी महिला साथी को स्विमिंग पूल में डूबने से बचाने की कोशिश करने वाले एक आईएएस अधिकारी की मौत हो गई है. आईएएस अधिकारी के परिवार वालों ने इस मामले में जांच की मांग की है.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 साल के आशीष दहिया अपनी पत्नी प्रज्ञा और अपने कुछ दोस्तों के साथ फॉरेन सर्विस इंस्टीट्यूट गए थे. ये सब लोग अपनी ट्रेनिंग के लास्ट दिन को यहां सेलिब्रेट कर रहे थे. सेलिब्रेशन के दौरान ही इन लोगों ने स्विमिंग करने का फैसला किया. पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि उन्होंने काफी ड्रिंक की हुई थी.


घटना के वक्त मौके पर मौजूद एक शख्स ने जानकारी दी है कि एक महिला अधिकारी पैर फिसल जाने की वजह से स्विमिंग पुल में गिर गई. इस महिला अधिकारी को बचाने के लिए आशीष समेत वहां मौजूद कुछ लोगों ने पुल में छलांग लगाई. महिला अधिकारी को पुल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन आशीष पुल में ही रह गया.


कुछ देर बाद आशीष को बाहर निकाला गया और बाहर निकालने के बाद उसे दिखाने के लिए मेडिकल डॉक्टर प्रम्येश बसाल को बुलाया गया. आशीष को हॉस्पिटल ले जाने से पहले सीपीआर देने की कोशिश भी की गई. रात के करीब एक बजे हॉस्पिटल में आशीष को मृत घोषित कर दिया गया.


आपको बता दें कि आशीष दिल्ली से सटे हरियाणा के सोनीपत शहर के रहने वाले थे. आशीष के परिवार वालों का आरोप है कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है और इस मामले की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए. पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर वहां मौजूद सबूतों को इकट्ठा कर लिया है.


आशीष दहिया 2015 में हिमाचल पुलिस में डिप्टी सुपरिंटेंडेंट के पद पर तैनात थे. इसके बाद उन्होंने आईएएस का एग्जाम पास किया और फिर इंडियन फोरेन सर्विस को चुना.