बिहार में एक आईएएस अधिकारी का अपर मुख्य सचिव के पद पर प्रोन्नति, दो आईपीएस का तबादला
बिहार में सरकार ने 1991 बैच के आईएएस अफसर का प्रमोशन करते हुये अपर मुख्य सचिव बनाया है.
![बिहार में एक आईएएस अधिकारी का अपर मुख्य सचिव के पद पर प्रोन्नति, दो आईपीएस का तबादला IAS officer promoted to additional chief secretary in Bihar बिहार में एक आईएएस अधिकारी का अपर मुख्य सचिव के पद पर प्रोन्नति, दो आईपीएस का तबादला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/02/13082248/1125.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार सरकार ने 1991 बैच के आईएएस पदाधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को प्रोन्नति प्रदान करते हुए अपर मुख्य सचिव बनाया है और कुछ आईपीएस अधिकारियों का तबादला भी किया है.
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा बुधवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार प्रत्यय अमृत का शीर्ष वेतनमान में प्रभार ग्रहण की तिथि से प्रोन्नति प्रदान करते हुए अपर मुख्य सचिव बनाया गया है.
आईपीएस अधिकारी के तबादले
गृह विभाग द्वारा बुधवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार भारतीय पुलिस सेवा के 2006 बैच की अधिकारी तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक (प्रशासन) एस प्रेमलथा का तबादला गृह रक्षा वाहिनी के उपमहानिरीक्षक के पद पर कर दिया गया है.
भारतीय पुलिस सेवा के 2012 बैच के अधिकारी सुशील कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 17, बोधगया का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वह वर्तमान में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 3, बोधगया में समादेष्टा के पद पर कार्यरत हैं.
भारतीय पुलिस सेवा के 2013 बैच के अधिकारी गौरव मंगला का तबादला गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा के पद पर किया गया है. गौरव इसके अतिरिक्त सहायक राज्य अग्निशाम पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. वह वर्तमान में राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं.
अधिसूचना के अनुसार भोजपुर के पुलिस अधीक्षक राकेश क॒मार दूबे को अश्वारोही विशेष सशस्त्र पुलिस, आरा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
ये भी पढ़ें.
गुजरातः सरकारी मेडिकल कॉलेज के शिक्षक हड़ताल पर गए, सीएम ने कहा उचित मांग होगी पूरी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)